return to news
  1. टाटा मोटर्स के निवेशकों का इंतजार खत्म! CV के शेयर हुए अलॉट, जानें कब होगी धमाकेदार लिस्टिंग?

मार्केट न्यूज़

टाटा मोटर्स के निवेशकों का इंतजार खत्म! CV के शेयर हुए अलॉट, जानें कब होगी धमाकेदार लिस्टिंग?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 15:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद निवेशकों को कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस के शेयर अलॉट कर दिए गए हैं। 14 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट के आधार पर यह अलॉटमेंट 1:1 के अनुपात में किया गया है। अब सबकी निगाहें इसकी लिस्टिंग पर हैं।

शेयर सूची

Shares of Tata Motors settled 0.85% higher on Tuesday, September 23, at ₹702.20 apiece on the NSE. | Image: Shutterstock

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद अब कमर्शियल व्हीकल (CV) के शेयर जल्द ही बाजार में लिस्ट होंगे।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) डीमर्जर प्लान में एक और बड़ा पड़ाव पार हो गया है। कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) यानी ट्रकों और बसों वाले कारोबार को अलग कर दिया है, और इस नई कंपनी के शेयर भी अपने मौजूदा शेयरधारकों को अलॉट कर दिए हैं। अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निवेशकों के मन में बस एक ही सवाल है कि ये शेयर स्टॉक मार्केट में ट्रेड कब से शुरू होंगे?

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

किस अनुपात में मिले शेयर?

टाटा मोटर्स ने इस डीमर्जर के लिए 14 अक्टूबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। इस रिकॉर्ड डेट के आधार पर, कंपनी ने अपने योग्य शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में शेयर अलॉट किए हैं। इसका मतलब है कि जिस किसी निवेशक के पास 14 अक्टूबर को टाटा मोटर्स का एक शेयर था, उसे नई बनी 'टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड' (TMLCV) कंपनी का भी एक शेयर दिया गया है। कई निवेशकों के डीमैट खातों में ये नए शेयर दिखने भी लगे हैं, हालांकि अभी ये 'इनएक्टिव' दिख रहे हैं क्योंकि इनकी ट्रेडिंग शुरू नहीं हुई है।

कब होगी NSE और BSE पर लिस्टिंग?

शेयर अलॉटमेंट पूरा होने के बाद, अब सभी की निगाहें इसकी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग पर टिकी हैं। हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक तारीख (Official Date) घोषित नहीं की है। लेकिन, बाजार के जानकारों और रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होगा।

आमतौर पर, अलॉटमेंट पूरा होने के बाद जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियों और स्टॉक एक्सचेंज की औपचारिकताओं को पूरा करने में 45 से 60 दिन का समय लगता है। इस हिसाब से, यह उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स सीवी के शेयर नवंबर 2025 के मध्य से लेकर दिसंबर 2025 के मध्य तक किसी भी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।

क्या है यह डीमर्जर?

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने की मंजूरी दी थी।

कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस: इसमें ट्रकों और बसों का कारोबार शामिल है।
पैसेंजर व्हीकल (PV) बिजनेस: इसमें कारें, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और जगुआर लैंड रोवर (JLR) का कारोबार शामिल है।

इस डीमर्जर का मकसद दोनों बिजनेस को अपनी-अपनी ग्रोथ पर फोकस करने और निवेशकों के लिए वैल्यू अनलॉक करना है। सीवी बिजनेस की लिस्टिंग के बाद, निवेशकों के पास दो अलग-अलग कंपनियों के शेयर होंगे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख