return to news
  1. Tata Motors का CV बिजनेस 28% प्रीमियम पर लिस्ट, शेयरों में ₹335 के भाव पर ट्रेडिंग शुरू

मार्केट न्यूज़

Tata Motors का CV बिजनेस 28% प्रीमियम पर लिस्ट, शेयरों में ₹335 के भाव पर ट्रेडिंग शुरू

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 10:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Motors CV Listing: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से मंजूरी मिलने के बाद टाटा मोटर्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसका CV कारोबार बुधवार को लिस्ट होगा। इसके पहले टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयर ₹400 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे।

Tata Motors CV

Tata Motors CV: अलग हुई यह एंटिटी टाटा मोटर्स लिमिटेड के रूप में आज 28 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुई।

Tata Motors CV Listing: टाटा मोटर्स लिमिटेड के कमर्शियल व्हीकल्स (CV) बिजनेस के शेयरों की आज 12 नवंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। अलग हुई यह एंटिटी टाटा मोटर्स लिमिटेड के रूप में आज 28 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुई। इसके शेयरों ने NSE पर ₹335 प्रति शेयर पर कारोबार करना शुरू किया, जो इसके प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी के क्लोजिंग प्राइस ₹260 प्रति शेयर से 28% अधिक है। दूसरी तरफ BSE पर इसके शेयर ₹330.25 पर लिस्ट हुए।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से मंजूरी मिलने के बाद टाटा मोटर्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसका CV कारोबार बुधवार को लिस्ट होगा। करीब एक महीने पहले कंपनी की मौजूदा लिस्टेड एंटिटी (टाटा मोटर्स) अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस से अलग होकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (PV) के रूप में ट्रेडिंग शुरू कर चुकी थी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयर ₹400 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, और एक महीने बाद भी यह लगभग इसी स्तर के आसपास ट्रेड हो रहे हैं।

साल 2024 की शुरुआत में हुई थी घोषणा

साल 2024 की शुरुआत में, टाटा मोटर्स ने अपने कारोबार को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने (डीमर्ज) का फैसला किया था। इस फैसले के तहत, कंपनी का कमर्शियल व्हीकल (CV) कारोबार और उससे जुड़ी निवेश गतिविधियां एक कंपनी में रखी गईं, जबकि पैसेंजर व्हीकल (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), जगुआर लैंड रोवर (JLR) और उनके निवेश दूसरी कंपनी के हिस्से में गए।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड की लिस्टिंग

कंपनी का पैसेंजर व्हीकल कारोबार पहले ही अलग होकर 14 अक्टूबर 2025 से टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) के नाम से बाजार में ट्रेड करना शुरू कर चुका है। यह कदम कंपनी की री-स्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया में एक अहम पड़ाव था। अक्टूबर 2025 में हुए एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में इस नई कंपनी के शेयर का प्राइस तय किया गया। इसी सत्र में कंपनी ने आधिकारिक रूप से बताया था कि उसका कमर्शियल व्हीकल (CV) कारोबार नवंबर 2025 में लिस्ट होगा।

CV कारोबार की लिस्टिंग को मिली मंजूरी

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने 10 नवंबर 2025 को एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसकी सहायक कंपनी TML Commercial Vehicles Limited (TMCV) को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) से लिस्टिंग और ट्रेडिंग की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद CV कारोबार के शेयर 12 नवंबर 2025 से बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए।

बीएसई ने अपने नोटिस में कहा, “12 नवंबर 2025 से TML Commercial Vehicles Limited (जिसका नया नाम Tata Motors Limited है) के शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे और ‘T ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज’ में ट्रेडिंग के लिए स्वीकृत होंगे।”

CV कारोबार का प्रदर्शन

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2025 में अपने कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने इस दौरान 37,530 यूनिट्स बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 34,259 यूनिट्स था। घरेलू बाजार (India) में बिक्री 7% बढ़कर 35,108 यूनिट्स रही, जो पिछले साल अक्टूबर 2024 में 32,708 यूनिट्स थी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कारोबार में कंपनी ने 56% की तेज बढ़ोतरी दर्ज की — विदेशी बाजारों में बिक्री 1,551 यूनिट्स से बढ़कर 2,422 यूनिट्स हो गई। इस तरह टाटा मोटर्स का CV बिजनेस एक स्वतंत्र इकाई के रूप में मजबूत शुरुआत कर रहा है, और कंपनी के लिए यह डीमर्जर एक नई विकास यात्रा की शुरुआत माना जा रहा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख