मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 21, 2026, 14:47 IST
सारांश
टाटा कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग दोगुना बढ़कर 365.3 करोड़ रुपये हो गया है। डेटा सेवाओं में 9.3 फीसदी की सालाना बढ़त और बेहतर कामकाजी मुनाफे ने कंपनी की विकास दर को नई मजबूती दी है।
शेयर सूची

टाटा कम्युनिकेशंस के लिए यह तिमाही बड़ी उपलब्धियों वाली रही है।
अगर हम विस्तार से कंपनी के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो टाटा कम्युनिकेशंस का शुद्ध मुनाफा यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) इस तिमाही में 365.3 करोड़ रुपये रहा है। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा केवल 183.1 करोड़ रुपये था, जिसका मतलब है कि मुनाफे में 99 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। रेवेन्यू के मामले में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और यह 1.5 फीसदी बढ़कर 6,189 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी एबिटडा भी 4.6 फीसदी बढ़कर 1,228.1 करोड़ रुपये रहा है। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि कंपनी अपने खर्चों को नियंत्रित करते हुए कमाई बढ़ाने में सफल रही है।
टाटा कम्युनिकेशंस की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी भूमिका उसके डेटा बिजनेस की रही है। कंपनी के डेटा रेवेन्यू में सालाना आधार पर 9.3 फीसदी की शानदार बढ़त देखी गई है। आज के समय में इंटरनेट और डेटा की खपत जिस तरह बढ़ रही है, उसका सीधा फायदा कंपनी को मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी का डिजिटल पोर्टफोलियो भी सालाना आधार पर 15 फीसदी की दर से बढ़ा है। कंपनी का एबिटडा मार्जिन 19.8 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डेटा सेगमेंट के लिए यह मार्जिन 18.9 फीसदी रहा है। यह मार्जिन कंपनी की कार्यकुशलता और मुनाफे की मजबूती को दर्शाता है।
कंपनी ने इस तिमाही में केवल कमाई ही नहीं की है, बल्कि भविष्य के लिए बड़े निवेश भी किए हैं। टाटा कम्युनिकेशंस ने अपनी नीदरलैंड्स स्थित यूनिट के जरिए कमोशन इंक में 51 फीसदी की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह रणनीतिक अधिग्रहण कंपनी को वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद करेगा। टाटा कम्युनिकेशंस का पूरा ध्यान अब डेटा आधारित विकास पर केंद्रित है और यह नई खरीदारी इसी दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत रखते हुए इस तरह के बड़े फैसले लिए हैं जो आने वाले समय में आय के नए स्रोत खोल सकते हैं।
कंपनी के अलग अलग विभागों के प्रदर्शन की बात करें तो डेटा सर्विसेज सबसे आगे रही है, जिससे 5,379.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। वॉइस सॉल्यूशंस सेगमेंट से कंपनी को 373.17 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज ने 222.87 करोड़ रुपये और रियल एस्टेट विभाग ने 52.04 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसके साथ ही कैंपेन रजिस्ट्री सेगमेंट का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है और यहां से 217.07 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है। स्टैंडअलोन आधार पर देखें तो कंपनी का परिचालन रेवेन्यू 1,868.74 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 277.89 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए.एस. लक्ष्मीनारायणन ने इन नतीजों पर संतोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि कंपनी डेटा आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनके अनुशासित प्रयासों के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। मुख्य वित्तीय अधिकारी कबीर अहमद शाकिर ने भी रेवेन्यू में लगातार हो रही बढ़त और मार्जिन में सुधार पर खुशी जताई है। लाइसेंस से जुड़े पुराने कानूनी मामलों पर भी कंपनी का रुख स्पष्ट है और उसे भरोसा है कि वह अपना पक्ष मजबूती से पेश कर पाएगी। कुल मिलाकर टाटा कम्युनिकेशंस भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार दिख रही है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।