return to news
  1. Tata Capital के बोर्ड ने IPO प्लान को दी मंजूरी, ₹1504 करोड़ के राइट्स इश्यू की भी योजना

मार्केट न्यूज़

Tata Capital के बोर्ड ने IPO प्लान को दी मंजूरी, ₹1504 करोड़ के राइट्स इश्यू की भी योजना

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 25, 2025, 12:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है। बता दें कि इसके पहले साल 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग हुई थी

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल हाउसिंग से लेकर पर्सनल तक कई तरह के लोन ऑफर करती है।

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल हाउसिंग से लेकर पर्सनल तक कई तरह के लोन ऑफर करती है।

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के बोर्ड ने आईपीओ की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज 25 फरवरी को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ के तहत 23 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी।

Tata Capital की राइट्स इश्यू की भी योजना

टाटा कैपिटल के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है। इस कदम से कंपनी को लिस्टिंग से पहले अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

बता दें कि इसके पहले साल 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग हुई थी, जिसके बाद अब यह टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का पहला आईपीओ होगा।

Tata Capital को सितंबर 2025 तक लिस्ट होना जरूरी

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म टाटा कैपिटल को इस साल सितंबर तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होना होगा। ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के "अपर लेयर" नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के लिए नियमों के तहत जरूरी है। टाटा कैपिटल ने अपने प्रस्तावित पब्लिक इश्यू के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने आईपीओ के साइज, एक्सपेक्टेड वैल्यूएशन या टाइमलाइन के बारे में और जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, टाटा ग्रुप के मजबूत ब्रांड वैल्यू और भारत के फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की स्थिर ग्रोथ को देखते हुए लिस्टिंग पर निवेशकों की कड़ी नज़र रहने की उम्मीद है।

Tata Capital का बिजनेस

टाटा कैपिटल की स्थापना 2007 में हुई थी और यह होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी सहित कई तरह के लोन प्रदान करती है। यह वेल्थ मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट सर्विसेज भी ऑफर करती है।

टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी Tata Sons, टाटा कैपिटल में सबसे बड़ी शेयरधारक है, जिसकी मार्च 2024 तक 92.8 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ से इसकी ओनरशिप कम हो जाएगी, लेकिन यह कितना कम होगा यह ऑफर के फाइनल स्ट्रक्चर पर निर्भर करेगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख