return to news
  1. Takyon Networks, Mehul Colours और B.D.Industries के IPO में बिडिंग शुरू, निवेश से पहले जानिए जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Takyon Networks, Mehul Colours और B.D.Industries के IPO में बिडिंग शुरू, निवेश से पहले जानिए जरूरी बातें

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड July 30, 2025, 10:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Takyon Networks की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। यह कंपनी आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज में एक्सपर्ट है। कंपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम इंटीग्रेशन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, निगरानी और सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा, पावर कंडीशनिंग और कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस जैसी कई सेवाएं देती है।

ipo

Takyon Networks, Mehul Colours और B.D.Industries में सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को किया जाना है।

आज 30 जुलाई को SME सेगमेंट से कुल 3 IPOs खुलने वाले हैं। इनमें Takyon Networks, Mehul Colours और B.D.Industries का पब्लिक इश्यू शामिल है। इन तीनों आईपीओ में एक अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को किया जाना है। वहीं, सभी आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर एक अगस्त को होनी है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एक नजर में तीनों IPO की पूरी डिटेल

डिटेलTakyon Networks IPOMehul Colours IPOB.D.Industries IPO
IPO डेट्स30 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 202530 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 202530 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर
इश्यू मूल्य बैंड₹51 से ₹54 प्रति शेयर₹68 से ₹72 प्रति शेयर₹102 से ₹108 प्रति शेयर
लॉट साइज2,000 शेयर1,600 शेयर1,200 शेयर
सेल टाइपफ्रेश कैपिटलफ्रेश कैपिटलफ्रेश कैपिटल
कुल इश्यू साइज37,92,000 शेयर (₹20.48 करोड़)30,08,000 शेयर (₹21.66 करोड़)42,00,000 शेयर (₹45.36 करोड़)
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व1,92,000 शेयर (₹1.04 करोड़)1,52,000 शेयर (₹1.09 करोड़)2,16,000 शेयर (₹2.33 करोड़)
पब्लिक के लिए नेट ऑफर36,00,000 शेयर (₹19.44 करोड़)28,56,000 शेयर (₹20.56 करोड़)39,84,000 शेयर (₹43.03 करोड़)
लिस्टिंगबीएसई एसएमईबीएसई एसएमईबीएसई एसएमई

तीनों IPO के जरूरी डेट्स

विवरणTakyon Networks IPOMehul Colours IPOB.D.Industries IPO
शेयर अलॉटमेंटसोम, 4 अगस्त 2025सोम, 4 अगस्त 2025सोम, 4 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतमंगल, 5 अगस्त 2025मंगल, 5 अगस्त 2025मंगल, 5 अगस्त 2025
शेयर डिमैट में जमामंगल, 5 अगस्त 2025मंगल, 5 अगस्त 2025मंगल, 5 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग डेटबुध, 6 अगस्त 2025बुध, 6 अगस्त 2025बुध, 6 अगस्त 2025

Takyon Networks का बिजनेस

टैक्यॉन नेटवर्क्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। यह कंपनी आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज में एक्सपर्ट है। कंपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम इंटीग्रेशन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, निगरानी और सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा, पावर कंडीशनिंग और कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस जैसी कई सेवाएं देती है। टैक्यॉन नेटवर्क्स ने अपने काम को दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों तक फैलाया है और इसके ग्राहक कई क्षेत्रों से आते हैं, जिनमें सरकारी विभाग, शिक्षा, बैंकिंग, रेलवे, रक्षा, टेलीकॉम, स्वास्थ्य, होटल, मैन्युफैक्चरिंग, मीडिया और कॉर्पोरेट संस्थान शामिल हैं।

Mehul Colours का बिजनेस

मेहुल कलर्स एंड मास्टरबैचेस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी। यह कंपनी मास्टरबैचेस के निर्माण और निर्यात में लगी हुई है। मास्टरबैचेस प्लास्टिक, रबर और इलास्टोमर के निर्माण में रंग और गुण जोड़ने वाले विशेष पदार्थ होते हैं। कंपनी सफेद, काले, रंगीन और एडिटिव मास्टरबैचेस की एक विस्तृत श्रृंखला बनाती है। इसके दो उत्पादन संयंत्र मुंबई के वसई ईस्ट स्थित तुंगरेश्वर इंडस्ट्रियल एस्टेट में हैं।

B.D.Industries का बिजनेस

बी. डी. इंडस्ट्रीज़ (पुणे) लिमिटेड की स्थापना 1984 में हुई थी। यह कंपनी रोटेशनल मोल्डेड प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी ऑफ-रोड वाहनों के लिए प्लास्टिक फ्यूल टैंक, यूरिया टैंक, फेंडर, हाइड्रोलिक टैंक, एयर डक्ट, मडगार्ड, कैबिन की छतें और सुरक्षा, स्वास्थ्य और समुद्री क्षेत्रों के लिए उपयोगी अन्य उत्पाद बनाती है। बी. डी. इंडस्ट्रीज की उत्पादन इकाइयां पुणे, देवास और होशियारपुर में स्थित हैं, और तेलंगाना के जहीराबाद में चौथा प्लांट निर्माणाधीन है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख