return to news
  1. Rapido में इन्वेसमेंट की समीक्षा करेगा Swiggy, क्या है वजह? यहां जानें हर एक डीटेल

मार्केट न्यूज़

Rapido में इन्वेसमेंट की समीक्षा करेगा Swiggy, क्या है वजह? यहां जानें हर एक डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 01, 2025, 10:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swiggy ने कहा कि रैपिडो में उसकी लगभग 12% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू हालिया मार्केट गतिविधियों के आधार पर काफी बढ़ गई है। स्विगी ने कहा कि फूड प्रोडक्ट्स की आपूर्ति बिजनेस में नई प्रतिस्पर्धा लगातार आ रही है, लेकिन कंपनी इनोवेशन और कंज्यूमर एक्सपीरियंस को फोकस में रखकर आगे बढ़ती रहेगी।

शेयर सूची

SWIGGY
--
SWIGGY
--
स्विगी

स्विगी करेगा रैपिडो में इन्वेस्टमेंट की समीक्षा

फूड डिलीवरी मार्केट की प्रमुख कंपनियों में शुमार Swiggy ने गुरुवार यानी कि 31 जुलाई को कहा कि वह हितों के टकराव की आशंका को देखते हुए टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो में की गई अपनी इन्वेस्टमेंट की समीक्षा कर रही है। इसकी वजह यह है कि रैपिडो ने भी आने वाले समय में खाने-पीने के सामान की आपूर्ति के कारोबार में उतरने की इच्छा जताई है। स्विगी ने अपने शेयरहोल्डर्स को एक लेटर लिखा और इसकी जानकारी दी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
क्यों हो सकता है हितों का टकराव?

स्विगी ने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में कहा, ‘रैपिडो अब भारत में राइड के हिसाब से सबसे बड़ी टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। इस सफलता से हम खुश हैं, लेकिन फूड प्रोडक्ट्स की आपूर्ति में कदम रखने की उसकी इच्छा से हितों का टकराव हो सकता है।’ कंपनी ने कहा कि हाल के घटनाक्रम को देखते हुए वह अपनी इन्वेस्टमेंट पर दोबारा विचार कर रही है।

स्विगी ने कहा कि रैपिडो में उसकी लगभग 12% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू हालिया मार्केट गतिविधियों के आधार पर काफी बढ़ गई है। स्विगी ने कहा कि फूड प्रोडक्ट्स की आपूर्ति बिजनेस में नई प्रतिस्पर्धा लगातार आ रही है, लेकिन कंपनी इनोवेशन और कंज्यूमर एक्सपीरियंस को फोकस में रखकर आगे बढ़ती रहेगी।

Swiggy Q1 Results

इस बीच, स्विगी ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर में अपना कंसोलिडेटेड घाटा बढ़ने की सूचना दी। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 611 करोड़ रुपये था। क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्विगी के गुरुवार को FY26 के पहले क्वार्टर के रेवेन्यू में साल-दर-साल 54% की वृद्धि के बावजूद घाटे में जबर्दस्त तेजी देखी गई। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4,961 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,222 करोड़ रुपये था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख