return to news
  1. Swiggy बेचेगी ₹2,400 करोड़ में रैपिडो की अपनी हिस्सेदारी, शेयर आज रहेंगे फोकस में

मार्केट न्यूज़

Swiggy बेचेगी ₹2,400 करोड़ में रैपिडो की अपनी हिस्सेदारी, शेयर आज रहेंगे फोकस में

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 24, 2025, 08:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swiggy ने कहा कि रैपिडो का संचालन करने वाली कंपनी ‘रॉपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ में हिस्सेदारी बिक्री का रणनीतिक फैसला निवेश के मूल्य को साकार करने और शेयरधारकों के हित में लिया गया है।

शेयर सूची

SWIGGY
--
SWIGGY
--
स्विगी

स्विगी बेचेगी रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी

Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं। दरअसल स्विगी ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने टैक्सी सर्विसेज प्रोवाइडर रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह सौदा करीब 2,400 करोड़ रुपये का है। स्विगी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि वह 10 इक्विटी शेयर और 1,63,990 सीरीज-डी Compulsorily Convertible Preference Shares (CCPS) यानी कि अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीय शेयरों को नीदरलैंड स्थित कंपनी एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स (प्रोसस ग्रुप) को बेचेगी। यह सौदा लगभग 1,968 करोड़ रुपये का होगा। स्विगी के शेयरों की बात करें तो 23 सितंबर को .35 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी और शेयर 449.20 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे।

रैपिडो को लेकर क्यों लिया यह फैसला?

कंपनी ने कहा कि रैपिडो का संचालन करने वाली कंपनी ‘रॉपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ में हिस्सेदारी बिक्री का रणनीतिक फैसला निवेश के मूल्य को साकार करने और शेयरधारकों के हित में लिया गया है। स्विगी ने एक अन्य सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रैपिडो में उसकी अन्य 35,958 सीरीज-डी सीसीपीएस को सेतु एआईएफ ट्रस्ट (वेस्टब्रिज ग्रुप) को 431.49 करोड़ रुपये में बेचने की भी मंजूरी दी है। यह संबंधित पक्ष ट्रांजैक्शन नहीं है।

इंस्टामार्ट को लेकर लिया फैसला

स्विगी ने जुलाई में कहा था कि वह रैपिडो में अपने निवेश की समीक्षा कर रही है क्योंकि रैपिडो के खाद्य आपूर्ति कारोबार में प्रवेश की योजना से हितों का टकराव हो सकता है। इसी के साथ कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्विक सप्लाई कारोबार ‘इंस्टामार्ट’ को एक अलग इकाई स्विगी इंस्टामार्ट प्राइवेट लिमिटेड में ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह पूर्ण-स्वामित्व वाली एक परोक्ष अनुषंगी कंपनी होगी। स्विगी ने कहा कि यह कदम इंस्टामार्ट कारोबार को दीर्घकालिक विकास के लिए अधिक केंद्रित, कुशल और रणनीतिक रूप से संगठित इकाई के रूप में विकसित करने और संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख