मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 08, 2024, 18:54 IST
सारांश
Swiggy IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर को खुलेगा। ₹11,327 करोड़ की शेयर सेल में ₹4,499 करोड़ के नए शेयर होंगे जबकि 175,087,863 शेयर्स के साथ ऑफर- फॉर- सेल (Offer for sale) का एक हिस्सा होगा। ऑफर साइज का 10% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रखा गया है।
नवंबर में Swiggy IPO पर होंगी निगाहें
फूड और अब ग्रोसरी डिलिवरी की अग्रणी कंपनी Swiggy Ltd का IPO (Initial Public Offering) 6 नवंबर को खुलेगा। दो दिन बाद 8 नवंबर को बंद होने वाले इस इशू के लिए ₹371-390/ शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है।
₹11,327 करोड़ की शेयर सेल में ₹4,499 करोड़ के नए शेयर होंगे जबकि 175,087,863 शेयर्स के साथ ऑफर- फॉर- सेल (Offer for sale) का एक हिस्सा होगा।
ऐंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली 5 नवंबर को लग जाएगी जबकि अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा। डीमैट अकाउंट में क्रेडिट और रीफंड 12 तारीख को और 13 नवंबर को BSE, NSE पर लिस्टिंग होगी।
Swiggy ने ऑफर साइज का 75% QIB (Qualified Insitutional Buyers) के लिए जबकि 15% गैर- संस्थागत निवेशकों और 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व कर रखा है।
कंपनी जुटाए गए कैपिटल का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी Scootsy के बकाये को चुकाने में करेगी। साथ ही टेक्नॉलजी और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश करने का प्लान है। इसके अलावा ब्रांड मार्केटिंग, बिजनस प्रमोशन और इनॉर्गैनिक ग्रोथ को बढ़ाने में इस कैपिटल को लगाया जाएगा।
साल 2014 में फूड डिलिवरी के साथ शुरू हुआ बिजनस आज क्विक कॉमर्स का अहम प्लेयर है। इंस्टामार्ट के साथ बाजार पर इसकी पकड़ बढ़ गई है तो Dineout, SteppinOut, Swiggy Mini, Genie जैसी सेवाओं ने इसके असर को और बढ़ा दिया है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख