मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 08, 2024, 17:27 IST
सारांश
फूड डिलिवरी कंपनी Swiggy का IPO आखिरी दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। कंपनी इस कैपिटल का इस्तेमाल सब्सिडियरी Scootsy में निवेश के लिए करेगी। साथ ही टेक्नॉलजी, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनस प्रमोशन, मार्केटिंग के साथ बकाये चुकाने के लिए करेगी।
Swiggy IPO allotment status is likely to be finalised on Monday, November 11, 2024.
फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी Swiggy का IPO आखिरी दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे आगे Qualified Institutional Buyers और खुदरा निवेशक रहे। कंपनी इस IPO से जुटाए कैपिटल का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी से लेकर क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए करेगी।
QIBs ने जहां इसको 1.57 बार सब्सक्राइब किया वहीं, गैर- संस्थागत निवेशकों ने 22% और खुदरा निवेशकों ने 97% सब्सक्राइब किया।
इसके पहले मंगलवार को ₹5085 करोड़ ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में जुटाए गए थे। इनमें Fidelity Funds, Allianz Global Investors Fund, BlackRock, New World Fund Inc, Government Pension Fund Global वगैरह शामिल थे।
स्विगी IPO के लिए लॉट साइज 38 शेयर्स का रखा गया था जिनकी कीमत ₹14,098 थी। कंपनी का लक्ष्य ₹11,327 करोड़ जुटाने का है जिसमें से ₹4,499 करोड़ नए इक्विटी शेयर्स और ₹6,828 ऑफर- फॉर- सेल शामिल है। प्राइस बैंड ₹371- ₹390 रखा गया है।
कंपनी इस कैपिटल का इस्तेमाल सब्सिडियरी Scootsy में निवेश के लिए करेगी। साथ ही टेक्नॉलजी, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनस प्रमोशन, मार्केटिंग के साथ बकाये चुकाने के लिए करेगी।
उम्मीद की जा रही है कि 11 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने के बााद NSE, BSE पर इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख