return to news
  1. Swasth Foodtech IPO Allotment: 25 फरवरी को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, इन आसान स्टेप्स से चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Swasth Foodtech IPO Allotment: 25 फरवरी को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, इन आसान स्टेप्स से चेक करें स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 18:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swasth Foodtech IPO Allotment Status: अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को BSE प्लेटफॉर्म या IPO रजिस्ट्रार Mas सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा।

Swasth Foodtech का IPO आज अंतिम दिन तक 7.83 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Swasth Foodtech का IPO आज अंतिम दिन तक 7.83 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Swasth Foodtech IPO Allotment Status & Subscription: स्वस्थ फूडटेक के आईपीओ को आज 24 फरवरी को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह BSE SME इश्यू कुल 7.83 गुना सब्सक्राइब हो गया है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है।

शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 25 फरवरी को होने की उम्मीद है। वहीं, इसकी लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 फरवरी तय की गई है।

Swasth Foodtech IPO: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को BSE प्लेटफॉर्म या IPO रजिस्ट्रार Mas सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा।

Swasth Foodtech IPO Allotment Status on BSE

  • स्टेप 1: BSE वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: इश्यू टाइप में ‘Equity’ सेलेक्ट करें।
  • स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन मेनू से Swasth Foodtech India Limited सेलेक्ट करें।
  • स्टेप 4: एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • स्टेप 5: ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें और फिर ‘Submit’ पर क्लिक करें।

Swasth Foodtech IPO Allotment Status on Mas Services Limited

  • स्टेप 1: आईपीओ रजिस्ट्रार वेबसाइट - Mas Services Limited पर जाएं।
  • स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से 'Swasth Foodtech India Limited' सेलेक्ट करें।
  • स्टेप 3: PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंट ID, या अकाउंट नंबर/IFSC में से सेलेक्ट करें।
  • स्टेप 4: चुने गए विकल्प के अनुसार डिटेल दर्ज करें।
  • स्टेप 5: सबमिट बटन दबाएं। आपकी आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Swasth Foodtech IPO कितना हुआ सब्सक्राइब

Swasth Foodtech का आईपीओ आज अंतिम दिन तक 7.83 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 13.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 2.53 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Swasth Foodtech कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

Swasth Foodtech का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल मौजूदा उत्पादन इकाइयों में पैकिंग लाइन स्थापित करने का है। कैपिटल के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से बाजार में कंपनी की उपस्थिति भी दर्ज होगी और ब्रांड इमेज को फायदा होने की उम्मीद है।

Swasth Foodtech का बिजनेस

Swasth Foodtech हाई-क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल की प्रोसेसिंग करती है। इसके अलग-अलग ग्रेड्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी के मुताबिक इसके राइस ब्रैन ऑइल में विटामिन ई, ऑरिजनॉल, अच्छे फैट होते हैं जो दिल की सेहत को मजबूती देते हैं।

पश्चिम बंगाल में स्थित इसकी फसिलटी में हर दिन 125 मेट्रिक टन उत्पाद प्रोसेस होता है और फैटी ऐसिड और मोम जैसे बाय-प्रॉडक्ट बनाए जाते हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान अपने ब्रांड के विस्तार का है। साथ ही थर्ड-पार्टी लेबल्स को भी सपॉर्ट किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि उसका गुणवत्ता पर ध्यान है जिससे उसकी मार्केट ग्रोथ सुनिश्चित होती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख