मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 07, 2025, 12:15 IST
सारांश
Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, बाजार में भारी बिकवाली के बीच कंपनी के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं। कंपनी के शेयरों में एक बार फिर पिछले कुछ दिनों से हलचल दिख रही है। यहां बताया गया है कि स्टॉक में हालिया तेजी की वजह क्या है और कंपनी का आगे का प्लान क्या है।
शेयर सूची
Suzlon Energy Share: आज की तेजी के साथ सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप बढ़कर 74,997 करोड़ रुपये हो गया है।
आज की तेजी के साथ सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप बढ़कर 74,997 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 86.04 रुपये और 52-वीक लो 35.49 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 36 फीसदी नीचे आ चुका है।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 4 मार्च से बढ़ रही है, जब कंपनी ने जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ अपने सबसे बड़े कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ऑर्डर का विस्तार करने की घोषणा की। फर्म ने कहा कि उसने जिंदल रिन्यूएबल्स की सब्सिडियरी कंपनी जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड से 204.75 मेगावाट का तीसरा ऑर्डर हासिल किया है।
सुजलॉन ने कहा, "इससे पहले, सुजलॉन ने जिंदल स्टील के छत्तीसगढ़ और ओडिशा स्थित प्लांट्स को 702.45 मेगावाट विंड एनर्जी देने के लिए दो ऑर्डर प्राप्त किए हैं। इस समय, कंपनी के कुल ऑर्डर में से 59% ऑर्डर C&I ग्राहकों से हैं। कंपनी का कुल ऑर्डर बुक अब 5.9 गीगावाट तक पहुंच गया है, जो इसके इतिहास में सबसे ज्यादा है।"
सुजलॉन ग्रुप के CEO जेपी चालसानी ने कहा, "सुजलॉन के पास रिन्यूएबल एनर्जी में कई दशकों का अनुभव है। कंपनी स्टील और भारी उद्योगों को कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद कर रही है। जैसे-जैसे उद्योग बढ़ रहे हैं, सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन की मांग भी बढ़ रही है। सुजलॉन इनोवेटिव विंड एनर्जी सॉल्यूशंस देकर उद्योगों को एनर्जी सिक्योरिटी देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
सुजलॉन एनर्जी ने दिसंबर 2024 तिमाही (Q3 FY25) में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना 91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। तिमाही में मुनाफा बढ़कर 388 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 203 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू Q3FY25 में 91 फीसदी बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,553 करोड़ रुपये था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख