return to news
  1. Sun Pharma Q4 Results: शेयर प्राइस लुढ़के,किन बातों ने बढ़ाई इन्वेस्टर्स की टेंशन?

मार्केट न्यूज़

Sun Pharma Q4 Results: शेयर प्राइस लुढ़के,किन बातों ने बढ़ाई इन्वेस्टर्स की टेंशन?

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 23, 2025, 09:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

क्वार्टर के लिए रिपोर्ट किया गया नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 19% घटकर ₹2,149.9 करोड़ रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह ₹2,654.6 करोड़ था। नेट प्रॉफिट गिरने का असर शेयरों पर भी दिख रहा है।

शेयर सूची

सन फार्मा

Q4 रिजल्ट्स के बाद क्यों घटे सन फार्मा के शेयरों के दाम?

Sun Pharma Share Price: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने 22 मई को मार्केट बंद होने के बाद FY25 के आखिरी क्वार्टर यानी कि चौथे क्वार्टर के नतीजे घोषित किए। सन फार्मा ने 31 मार्च, 2025 (Q4 FY25) को खत्म हुई तिमाही के लिए 12,815.6 करोड़ रुपये की समेकित सकल बिक्री (Consolidated gross sale) की सूचना दी, जो साल-दर-साल (YoY) 8.5% अधिक है। इसका ऑपरेशन्स से कुल रेवेन्यू 12,958.84 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में दर्ज 11,982.90 करोड़ रुपये से 8.1% अधिक है।

फार्मा प्रमुख ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि इसकी भारत में फॉर्मूलेशन बिक्री 4,213 करोड़ रुपये रही, जो 13.6% अधिक है, जबकि अमेरिका में फॉर्मूलेशन बिक्री 2.5% कम होकर 464 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही। इसके अलावा, कंपनी की ग्लोबल स्पेशियलिटी बिक्री 8.6% बढ़कर 295 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई, जो FY25 की चौथी तिमाही की बिक्री का 19.9% है, और उभरते बाजारों की फॉर्मूलेशन बिक्री 6.3% साल दर साल बढ़कर 261 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई। बाकी दुनिया में इसकी फॉर्मूलेशन बिक्री 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछले साल की तुलना में 2.0% अधिक है। सन फार्मा ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसका R&D निवेश 816.6 करोड़ रुपये रहा।

ऑपरेशन्स के मोर्चे पर, सन फार्मा ने कहा कि इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट, या EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय), 3,716.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 22.4% अधिक है। इसमें अन्य ऑपरेटिंग रेवेन्यू शामिल हैं। EBITDA मार्जिन 28.7% रहा। एक साल पहले की समान अवधि में मार्जिन 25.3% था। Q4 FY25 के लिए सन फार्मा का समायोजित शुद्ध लाभ (असाधारण मदों को छोड़कर) 2,889.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 4.8% अधिक है। क्वार्टर के लिए रिपोर्ट किया गया नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 19% घटकर ₹2,149.9 करोड़ रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह ₹2,654.6 करोड़ था। नेट प्रॉफिट गिरने का असर शेयरों पर भी दिख रहा है।

फाइनल डिविडेंड का ऐलान

डिविडेंड को लेकर सन फार्मा ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि उसके बोर्ड ने 1 रुपये प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 5.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है। सन फार्मा ने फाइनल डिविडेंड हासिल करने के लिए पात्र सदस्यों का निर्धारण करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि के रूप में सोमवार, 7 जुलाई, 2025 को निर्धारित किया है, जिसे अगर 31 जुलाई को होने वाली वार्षिक आम बैठक में अनुमोदित किया जाता है, तो शुक्रवार, 8 अगस्त, 2025 को या उससे पहले भुगतान किया जाएगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख