मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 10:48 IST
सारांश
Studds Accessories IPO Allotment Status: हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) आईपीओ का अलॉटमेंट आज (4 नवंबर) फाइनल होगा। 455 करोड के इस इश्यू को 73.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसकी लिस्टिंग 7 नवंबर को होनी है।

Studds IPO: इस आईपीओ का इश्यू साइज 455.49 करोड़ रुपये है।
Studds Accessories IPO Allotment Status: हेलमेट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड (Studds Accessories Ltd.) के आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए आज का दिन बडा है। कंपनी आज, यानी मंगलवार 4 नवंबर को अपने आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल करने जा रही है। इस इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उन्हें शेयर मिलते हैं या नहीं।
स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आज देर शाम तक फाइनल हो सकता है। जिन निवेशकों ने इस इश्यू के लिए बोली लगाई थी, वे अपना स्टेटस बीएसई (BSE) या एनएसई (NSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, अलॉटमेंट की जानकारी इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार 'एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' (MUFG Intime India Pvt. Ltd.) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। आपको अपना स्टेटस चेक करने के लिए बस अपने पैन (PAN) कार्ड नंबर या एप्लिकेशन नंबर की जरूरत होगी।
यह आईपीओ 30 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और सोमवार, 3 नवंबर को बंद हुआ। इन तीन दिनों में निवेशकों ने इस पर जमकर पैसा बरसाया। एनएसई के आंकडों के मुताबिक, 455.49 करोड़ रुपये के इस इश्यू को कुल 73.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
बडे निवेशकों ने इस इश्यू को खरीदने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्सा 160 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) की कैटेगरी भी 77 गुना भरी। रिटेल यानी छोटे निवेशकों का कोटा भी 22 गुना भरा। यह जबरदस्त सब्सक्रिप्शन कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और ब्रांड नेम में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।
आपको बता दें कि यह आईपीओ 557 रुपये से 585 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आया था। इसका लॉट साइज 25 शेयरों का था। यह इश्यू पूरी तरह से आफर फार सेल (OFS) था, यानी कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और निवेशक अपनी 78 लाख शेयरों की हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें उनका पैसा 6 नवंबर (गुरुवार) को वापस कर दिया जाएगा। वहीं, सफल बोलीदाताओं के डीमैट अकाउंट में भी 6 नवंबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके बाद स्टड्स एक्सेसरीज के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग शुक्रवार, 7 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्मीद है।
स्टड्स का कारोबार सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। कंपनी भारत के अलावा 70 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है, जिसमें अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई बाजार शामिल हैं। कंपनी के पास फरीदाबाद में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी के फाइनेंस की बात करें तो वह भी काफी मजबूत है। वित्त वर्ष 2024 और 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्यू (कमाई) 11% बढ़ा है, जबकि इसका मुनाफा (PAT) 22% तक बढ़ गया है। बता दें कि आईपीओ का अलॉटमेंट 4 नवंबर को फाइनल होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग बीएसई व एनएसई पर 7 नवंबर 2025 को हो सकती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।