return to news
  1. Studds IPO: 73 गुना भरा, 70 देशों में बिजनेस कर रही कंपनी का आईपीओ, आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे कर सकते हैं चेक

मार्केट न्यूज़

Studds IPO: 73 गुना भरा, 70 देशों में बिजनेस कर रही कंपनी का आईपीओ, आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे कर सकते हैं चेक

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 10:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Studds Accessories IPO Allotment Status: हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) आईपीओ का अलॉटमेंट आज (4 नवंबर) फाइनल होगा। 455 करोड के इस इश्यू को 73.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसकी लिस्टिंग 7 नवंबर को होनी है।

Studds IPO

Studds IPO: इस आईपीओ का इश्यू साइज 455.49 करोड़ रुपये है।

Studds Accessories IPO Allotment Status: हेलमेट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड (Studds Accessories Ltd.) के आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए आज का दिन बडा है। कंपनी आज, यानी मंगलवार 4 नवंबर को अपने आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल करने जा रही है। इस इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उन्हें शेयर मिलते हैं या नहीं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अलॉटमेंट आज, ऐसे करें चेक

स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आज देर शाम तक फाइनल हो सकता है। जिन निवेशकों ने इस इश्यू के लिए बोली लगाई थी, वे अपना स्टेटस बीएसई (BSE) या एनएसई (NSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, अलॉटमेंट की जानकारी इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार 'एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' (MUFG Intime India Pvt. Ltd.) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। आपको अपना स्टेटस चेक करने के लिए बस अपने पैन (PAN) कार्ड नंबर या एप्लिकेशन नंबर की जरूरत होगी।

BSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का ये है तरीका

  • BSE वेबसाइट पर चले जाएं।
  • इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
  • इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • अब I'm not a robot पर चेक करने के बाद Search पर क्लिक करें।

कैसे चेक कर सकेंगे NSE पर अलॉटमेंट स्टेटस

  • NSE वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए उसके वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।
  • इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।

कैसे चेक कर सकेंगे Kfin Technologies पर अलॉटमेंट स्टेटस

  • Kfin Technologies पर सबसे पहले चले जाएं।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
  • निवेशकों को अब PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इश्यू को मिला था बंपर रिस्पांस

यह आईपीओ 30 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और सोमवार, 3 नवंबर को बंद हुआ। इन तीन दिनों में निवेशकों ने इस पर जमकर पैसा बरसाया। एनएसई के आंकडों के मुताबिक, 455.49 करोड़ रुपये के इस इश्यू को कुल 73.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

बडे निवेशकों ने इस इश्यू को खरीदने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्सा 160 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) की कैटेगरी भी 77 गुना भरी। रिटेल यानी छोटे निवेशकों का कोटा भी 22 गुना भरा। यह जबरदस्त सब्सक्रिप्शन कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और ब्रांड नेम में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।

लिस्टिंग कब होगी?

आपको बता दें कि यह आईपीओ 557 रुपये से 585 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आया था। इसका लॉट साइज 25 शेयरों का था। यह इश्यू पूरी तरह से आफर फार सेल (OFS) था, यानी कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और निवेशक अपनी 78 लाख शेयरों की हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें उनका पैसा 6 नवंबर (गुरुवार) को वापस कर दिया जाएगा। वहीं, सफल बोलीदाताओं के डीमैट अकाउंट में भी 6 नवंबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके बाद स्टड्स एक्सेसरीज के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग शुक्रवार, 7 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्मीद है।

70 देशों में फैला है कारोबार

स्टड्स का कारोबार सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। कंपनी भारत के अलावा 70 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है, जिसमें अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई बाजार शामिल हैं। कंपनी के पास फरीदाबाद में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी के फाइनेंस की बात करें तो वह भी काफी मजबूत है। वित्त वर्ष 2024 और 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्यू (कमाई) 11% बढ़ा है, जबकि इसका मुनाफा (PAT) 22% तक बढ़ गया है। बता दें कि आईपीओ का अलॉटमेंट 4 नवंबर को फाइनल होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग बीएसई व एनएसई पर 7 नवंबर 2025 को हो सकती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख