return to news
  1. Suzlon Energy समेत इन 7 शेयरों पर रिटेल निवेशकों का अधिक भरोसा, चेक करें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Suzlon Energy समेत इन 7 शेयरों पर रिटेल निवेशकों का अधिक भरोसा, चेक करें पूरी लिस्ट

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड June 23, 2025, 15:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks with High Retail Holding: इस लिस्ट में ऐसी कंपनियों को शामिल किया गया है, जिसमें रिटेल निवेशकों का अधिक भरोसा है। इनमें Ujjivan Small Finance Bank, Suzlon Energy, Zee Entertainment Enterprises और IDFC First Bank जैसे स्टॉक शामिल हैं।

शेयर सूची

SUZLON
--
UJJIVANSFB
--
Stocks with High Retail Holding

Stocks with High Retail Holding: किसी भी शेयर में निवेश से पहले यह देखना भी जरूरी है कि उसका फंडामेंटल कैसा है।

Stocks with High Retail Holding: भारत में रिटेल इनवेस्टर्स ने अलग-अलग सेक्टर्स की चुनिंदा कंपनियों में मजबूत भरोसा दिखाया है। इस लिस्ट में ऐसी कंपनियों को शामिल किया गया है, जिसमें रिटेल निवेशकों का अधिक भरोसा है। इनमें Ujjivan Small Finance Bank, Suzlon Energy, Zee Entertainment Enterprises और IDFC First Bank जैसे स्टॉक शामिल हैं।

जिन शेयरों में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी ज्यादा होती है, उनमें आमतौर पर खरीद-बिक्री आसान होती है। रिटेल निवेशकों की अधिक हिस्सेदारी से यह भी संकेत मिलता है कि कंपनी की ब्रांड वैल्यू मजबूत है। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश से पहले यह देखना भी जरूरी है कि उसका फंडामेंटल कैसा है।

Ujjivan Small Finance Bank

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के रिटेल निवेशकों ने अच्छा खासा निवेश किया है। मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें रिटेल इनवेस्टर्स (2 लाख रुपये तक निवेश वाले) की 32.55 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें विदेशी निवेशकों (FII) के पास 19.51 फीसदी और घरेलू निवेशकों (DII) के पास 8.47 फीसदी इक्विटी शेयर हैं। प्रमोटर्स के पास इसमें कोई शेयर नहीं है।

Zee Entertainment Enterprises

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में भी रिटेल इनवेस्टर्स की काफी हिस्सेदारी है। इसमें रिटेल इनवेस्टर्स के पास 33.61 फीसदी इक्विटी शेयर हैं। इसके अलावा, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.99 फीसदी, FII की 22.83 फीसदी और DII की 15.87 फीसदी हिस्सेदारी है।

IDFC First Bank

प्राइवेट सेक्टर लेंडर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में भी रिटेल निवेशकों ने भरोसा जताया है। इसमें 2 लाख रुपये तक निवेश वाले रिटेल निवेशकों के पास 21.78 फीसदी इक्विटी शेयर हैं। प्रमोटर्स के पास इसमें कोई इक्विटी शेयर नहीं है। FII की 25.68 फीसदी, DII की 19.30 फीसदी और सरकार के पास 9.16 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है।

Karur Vysya Bank

करूर वैश्य बैंक में भी रिटेल निवेशकों का अच्छा-खासा दबदबा है। इसमें खुदरा निवेशकों के पास 29.70 फीसदी इक्विटी शेयर हैं। प्रमोटर्स के पास 2.11 फीसदी, FII के पास 15.12 फीसदी और DII के पास 38.87 फीसदी होल्डिंग है। सरकार के पास 0.02 फीसदी की मामूली हिस्सेदारी है।

Suzlon Energy

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 25.12 फीसदी है। इसमें प्रमोटर्स के पास 13.25 फीसदी, FII के पास 23.04 फीसदी और DII के पास 8.73 फीसदी होल्डिंग है।

DCB Bank

DCB Bank में रिटेल निवेशकों की होल्डिंग 24.73 फीसदी है। इसमें प्रमोटर्स के पास 14.70 फीसदी, FII के पास 9.64 फीसदी और DII के पास 29.18 फीसदी इक्विटी शेयर हैं।

Sula Vineyards

Sula Vineyards में रिटेल निवेशकों के पास 33.07 फीसदी इक्विटी शेयर है। इसके अलावा, प्रमोटर्स के पास 24.66 फीसदी, DII के पास 18.26 फीसदी और FII के पास 7.97 फीसदी इक्विटी शेयर हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख