return to news
  1. Stocks to Watch: बेहतर रिजल्ट पेश करते ही Paytm के दिवाने हुए निवेशक, 3% चढ़ा, RBL में भी तेजी, इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch: बेहतर रिजल्ट पेश करते ही Paytm के दिवाने हुए निवेशक, 3% चढ़ा, RBL में भी तेजी, इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 06, 2025, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय शेयर बाजार में आज कई कंपनियों पर नजर रहेगी। RBL बैंक को RBI से बड़ी मंजूरी मिली है, वहीं TCS ने यूके में अपनी डील पक्की की है। Zydus लाइफ को USFDA से इजाजत मिली है। ब्रिटानिया, अपोलो माइक्रो और पेटीएम के तिमाही नतीजे भी आ गए हैं, जिनका असर आज ट्रेडिंग पर दिख सकता है।

stock market stock to watch 6 nov

बाजार में आज दिख सकती है हलचल

Stocks to Watch: ममार्केट आज ग्रीन में खुला और शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स 0.33% की बढ़त के साथ 83,737 के ऊपर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 भी 0.18% ऊपर 25,643 पर ट्रेड कर रहा है और बैंक निफ्टी में 0.08% की मामूली तेजी दिखी है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और मीडिया में है। मेटल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा टूट गया है जबकि ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में आज खरीदारी देखी जा रही है। पेटीएम के रिजल्ट आने के बाद आज उसके शेयर में 3 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई है। कंपनी ने बताया है कि उसका घाटा कम हुआ है। आज जबकि MCX और Sun Pharma के रिजल्ट आने वाले हैं। अभी से शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। यही हाल RBL का भी है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

RBL बैंक और TCS पर बड़ी खबर

RBL बैंक के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने व्हाइट ओक ग्रुप को बैंक में 9.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद आज RBL बैंक के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) भी फोकस में है। TCS ने यूके की बड़ी रिटेल कंपनी 'को-आपरेटिव ग्रुप' के साथ अपनी पार्टनरशिप को और बढा दिया है। यह एक मल्टी-ईयर डील है जिससे कंपनी के यूरोप के बिजनेस को मजबूती मिलेगी।

Zydus लाइफ को मिली अमेरिकी मंजूरी

फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी Zydus लाइफसाइंसेज (Zydus Life) को भी अच्छी खबर मिली है। कंपनी को अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर USFDA से डायबिटीज की एक दवा के लिए मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी 'कैनाग्लिफ्लोजिन' टैबलेट के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटीज के इलाज में होता है। यह Zydus के लिए एक बड़ी सफलता है, जिसका असर आज शेयर पर दिख सकता है।

कैसे रहे कंपनियों के तिमाही नतीजे?

कल बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही (Q2) के नतीजे जारी किए हैं। FMCG कंपनी ब्रिटानिया (Britannia) का मुनाफा साल-दर-साल 1.4% बढ़कर 498.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की आय में मामूली 1.2% की ही बढत हुई।

वहीं, गुजरात पिपावाव पोर्ट (Gujarat Pipavav) का Q2 नेट प्रोफिट 48% उछलकर 108.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) का प्रदर्शन भी शानदार रहा। कंपनी का मुनाफा 55.6% बढ़कर 112 करोड़ रुपये हो गया। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) का मुनाफा तो 106% बढ़कर 27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

चैलेट होटल्स (Chalet Hotels) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है और उसे 41.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 9.8 करोड़ का घाटा हुआ था।

Paytm का घाटा हुआ कम

फिनटेक कंपनी Paytm (पेटीएम) के नतीजों पर भी बाजार की नजर थी। कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपना घाटा कम किया है। Paytm का नेट लॉस कम होकर 291 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 571 करोड़ रुपये था। कंपनी का आपरेटिंग रेवेन्यू 32% बढ़कर 2,519 करोड़ रुपये हो गया है। इन सभी नतीजों और खबरों का असर आज इन शेयरों की ट्रेडिंग पर साफ दिखाई देगा। निवेशकों को सलाह है कि वे किसी भी निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर कर लें।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख