मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 09:19 IST
सारांश
आज भारतीय शेयर बाजार में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और लोढ़ा डेवलपर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में भारी हलचल देखने को मिल सकती है। इन दिग्गज कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के व्यापारिक आंकड़े पेश किए हैं। इसके साथ ही कई कंपनियों को नए बड़े प्रोजेक्ट और ऑर्डर मिलने की खबरें भी सामने आई हैं।

आज बाजार में इन शेयरों पर रखें नजर
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। BSE Sensex ओपन होते ही करीब 184 अंक फिसलकर 84,879 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स ने 84,620 के आसपास कमजोर शुरुआत की थी। वहीं Nifty 50 भी 72 अंकों की गिरावट के साथ 26,107 के लेवल पर खुला, जबकि Bank Nifty में भी करीब 142 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 59,977 के पास ट्रेड करता नजर आया। हालांकि गिरावट के माहौल में भी कुछ बड़े शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली। Sensex के टॉप गेनर्स में Titan सबसे आगे रहा, जिसमें करीब 2.6% की मजबूती दर्ज की गई। इसके अलावा Infosys, Indigo, ITC और HCL Tech जैसे शेयरों में भी 0.5% से 0.6% तक की तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है। बुधवार को होने वाली ट्रेडिंग में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन जैसी दिग्गज कंपनियां केंद्र में रहेंगी। इन कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के व्यापारिक अपडेट जारी किए हैं, जो इनके भविष्य की दिशा तय करेंगे।
ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज विशेष हलचल देखने को मिल सकती है। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल यूनिट ने अपने उत्पादन के आंकड़े साझा किए हैं। आंकड़ों के अनुसार कंपनी की कर्व और सिएरा जैसी गाड़ियों के उत्पादन में भारी कमी आई है, लेकिन सफारी और हैरियर जैसी बड़ी गाड़ियों के उत्पादन में 81 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ महिंद्रा ने अपनी नई एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी को बाजार में उतार दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 13.89 लाख रुपये रखी गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में महिंद्रा का यह कदम कंपनी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
त्योहारी सीजन और शादियों के समय का असर टाइटन और सेनको गोल्ड जैसी कंपनियों के प्रदर्शन पर साफ दिखाई दे रहा है। टाइटन ने बताया है कि उसकी घरेलू बिक्री में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि ज्वेलरी सेगमेंट में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी ने भारत में 54 नए स्टोर भी खोले हैं। वहीं सेनको गोल्ड ने भी अपने राजस्व में 51 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाई है। सेनको गोल्ड अब आने वाली शादियों के सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है और उसे उम्मीद है कि वह अपने विस्तार के लक्ष्य को समय पर पूरा कर लेगी। ज्वेलरी सेक्टर की इन दोनों कंपनियों के अच्छे नतीजों से निवेशकों के बीच सकारात्मक संदेश गया है।
रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स के लिए तीसरी तिमाही मिली-जुली रही है। कंपनी की प्री-सेल्स में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 5,620 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, हालांकि इसके कलेक्शन में 17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में आईआरबी इंफ्रा ट्रस्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 74.5 किलोमीटर लंबा हाईवे प्रोजेक्ट मिला है। इसके लिए कंपनी 3,087 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इसके अलावा एबी इंफ्राबिल्ड को भी रेलवे से 51 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो कंपनी की ग्रोथ के लिए अच्छा संकेत है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।