return to news
  1. Stock To Watch Today: ग्लोबल टेंशन के बीच इन 19 शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, ट्रेड से पहले देख लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stock To Watch Today: ग्लोबल टेंशन के बीच इन 19 शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, ट्रेड से पहले देख लें डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 11, 2025, 08:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय शेयर बाजार आज सपोर्टिव ग्लोबल सेंटिमेंट और डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बीच फ्लैट शुरुआत कर सकता है। GIFT Nifty सुबह 9 अंक की मामूली बढ़त पर ट्रेड कर रहा था। गुरुवार को जिन प्रमुख स्टॉक्स पर नजर रहेगी उनमें Biocon, Tega Industries, Mazagon Dock, Bank of Baroda और Adani Ports शामिल हैं।

शेयर मार्केट

आज किन स्टॉक्स पर होगी नजर?

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपोर्टिव ग्लोबल सेंटिमेंट और अमेरिका से मिले संकेतों के बीच फ्लैट शुरुआत कर सकते हैं। सुबह 7 बजे के आसपास GIFT Nifty केवल 9 अंक की हल्की बढ़त के साथ 25,081 के लेवल पर दिखा। पिछले सेशन में सेंसेक्स 323 अंक ऊपर 81,425 पर और निफ्टी 104 अंक बढ़कर 24,973 पर बंद हुआ था। एशिया-प्रशांत बाजार मिले-जुले रहे, जबकि वॉल स्ट्रीट पर S&P 500 और Nasdaq ने नए रिकॉर्ड बनाए।

आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Biocon : कंपनी ने अमेरिका के न्यू जर्सी में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है।

Tega Industries : अपोलो फंड्स के साथ मिलकर 1.5 अरब डॉलर में Molycop खरीदने का टर्म शीट साइन किया। फंड जुटाने पर 13 सितंबर को बोर्ड बैठक होगी।

Mazagon Dock Shipbuilders : भारतीय नौसेना के साथ सबमरीन प्रोजेक्ट P-75(I) पर बातचीत शुरू की।

Bank of Baroda : बैंक ने MCLR दरों में कटौती की है। ओवरनाइट MCLR 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 7.85% और 3 महीने का MCLR 15 बेसिस प्वाइंट घटाकर 8.20% किया।

Muthoot Finance : कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Muthoot Homefin में 199.99 करोड़ रुपए का निवेश किया।

Bajaj Finserv : अगस्त महीने में Bajaj Allianz General Insurance का प्रीमियम 2063 करोड़ और Bajaj Allianz Life Insurance का 1484 करोड़ रुपए रहा।

Jupiter Wagons : सब्सिडियरी को रेलवे से 113 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

Deepak Fertilisers : कंपनी ने सोलर प्रोजेक्ट्स में 13.2 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया।

RateGain Travel : अमरप्रीत सिंह को 22 सितंबर से चीफ कस्टमर ऑफिसर नियुक्त किया।

Highway Infrastructure : कंपनी को यूपी और राजस्थान में NHAI टोल प्रोजेक्ट्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला।

Dr. Reddy’s Laboratories : कंपनी ने J&J से 50.5 मिलियन डॉलर में Stugeron ब्रांड का अधिग्रहण पूरा किया।

Keystone Realtors : कंपनी ने 375 करोड़ रुपए के NCD इश्यू की मंजूरी दी।

Torrent Pharmaceuticals : कंपनी गुजरात में रिन्यूएबल प्रोजेक्ट के लिए 26% हिस्सेदारी खरीदेगी।

Adani Ports : कंपनी की सब्सिडियरी ने Dependencia Logistics को 37.77 करोड़ रुपए में खरीदा।

GMR Airports : हैदराबाद एयरपोर्ट पर ड्यूटी-फ्री रिटेल ऑपरेशंस की शुरुआत की।

RVNL : कंपनी ने रेलवे के 169.5 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाई है।

Five-Star Business Finance : कंपनी ने 4000 करोड़ रुपए तक के NCD इश्यू को मंजूरी दी।

Bajaj Holdings : बोर्ड 16 सितंबर को इंटरिम डिविडेंड पर फैसला करेगा।

Sasken Technologies : कंपनी के CTO गिरीश बीवीएस ने इस्तीफा दिया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।