return to news
  1. Stocks To Watch Today: लाल निशान में बाजार, पेटीएम से विप्रो तक, इन 10 शेयरों पर रहेगी खास नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: लाल निशान में बाजार, पेटीएम से विप्रो तक, इन 10 शेयरों पर रहेगी खास नजर

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 15, 2025, 09:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch Today: अमेरिकी फेड के रेट कट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 26 हजार के पार बंद हुआ। सोमवार को पेटीएम, विप्रो, बेल और गोदावरी पावर समेत 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें आई हैं जो बाजार को प्रभावित कर सकती हैं।

Stocks to Watch Today 15 dec

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी फोकस

Stocks To Watch Today: 15 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। BSE सेंसेक्स 375.91 अंक की गिरावट के साथ 84,891.75 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 116.90 अंक फिसलकर 25,930.05 के स्तर पर ओपन हुआ। बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते निफ्टी बैंक 336.25 अंक की गिरावट के साथ 59,053.70 पर कारोबार करता दिखा। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मीडिया को छोड़कर लगभग सभी बड़े सेक्टरों में बिकवाली का दबाव नजर आया। मेटल, फार्मा और ऑटो समेत ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

पिछले हफ्ते कैसा था बाजार का हाल?

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 26,046.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स भी 0.53 फीसदी चढ़कर 85,267.66 अंक पर पहुंच गया। अब 15 दिसंबर 2025 को बाजार खुलने पर निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर रहेगी। पेटीएम, विप्रो और बेल जैसी कंपनियों से जुड़ी कुछ अहम खबरें आई हैं, जो आज इनके शेयरों की चाल तय कर सकती हैं।

पेटीएम का बड़ा निवेश

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी में बड़ा निवेश किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने राइट्स इश्यू के जरिए पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड में 2,250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश पूरा कर लिया है। यह निवेश 12 दिसंबर को किया गया। शुक्रवार को पेटीएम के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,305.85 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न दिया है।

विप्रो और गूगल की साझेदारी

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने गूगल क्लाउड के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। विप्रो ने बताया कि वह अपनी उत्पादकता बढ़ाने और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए गूगल के जेमिनी एआई का इस्तेमाल करेगी। इस खबर के बाद आज विप्रो के शेयर पर निवेशकों का फोकस रहेगा। शुक्रवार को विप्रो का शेयर 0.58 फीसदी बढ़कर 260.55 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी का शेयर 13 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

डिफेंस और इंफ्रा कंपनियों को मिले ऑर्डर

डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को 776 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर्स में ड्रोन रोधी सिस्टम, संचार उपकरण और अन्य डिफेंस इक्विपमेंट शामिल हैं। इसके अलावा केईसी इंटरनेशनल ने भी 1,150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन्स और पावर प्लांट के काम के लिए मिले हैं। इन दोनों कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी हलचल देखने को मिल सकती है।

फार्मा और पावर सेक्टर में भी एक्शन

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए 1,625 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी अपनी क्षमता को 10 गीगावाट से बढ़ाकर 40 गीगावाट करेगी। वहीं, एनएलसी इंडिया को उत्तर प्रदेश में 110 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का लेटर मिला है। इसके अलावा फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा और एसएमएस फार्मा के यूनिट्स का यूएस एफडीए ने निरीक्षण किया है। अरबिंदो फार्मा को नोटिस मिला है जिस पर कंपनी जवाब देगी, जबकि एसएमएस फार्मा के मामले में कुछ प्रक्रियात्मक टिप्पणियां की गई हैं।

इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

ए-1 लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह जीएनएफसी और सोलर इंडस्ट्रीज को 10,000 मीट्रिक टन नाइट्रिक एसिड की सप्लाई करेगी। यह कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक पूरा होगा। वहीं, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1,700 करोड़ रुपये के एनपीए (फंसा हुआ कर्ज) को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को बेचने की मंजूरी दे दी है। इन खबरों के चलते आज बाजार में इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख