return to news
  1. Stocks To Watch: Adani-R Power पर संकट के बादल, इन 15 शेयरों में आज मच सकती है बड़ी हलचल!

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: Adani-R Power पर संकट के बादल, इन 15 शेयरों में आज मच सकती है बड़ी हलचल!

विकास तिवारी

4 min read | अपडेटेड October 13, 2025, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने के संकेत हैं। ग्लोबल मार्केट और गिफ्ट निफ्टी में गिरावट का असर दिख सकता है। HCL टेक के नतीजों, अडानी एंटरप्राइजेज और रिलायंस पावर पर कानूनी कार्रवाई के चलते आज बाजार में इन शेयरों पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।

शेयर सूची

stocks-to-watch-today-on-13-october-2025-reliance-power-hcl-adani-sensex-nifty-update

सोमवार को बाजार की शुरुआत सुस्त रह सकती है।

Stocks To Watch: सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कमजोर रही। ओपनिंग में ही सेंसेक्स 289 अंक टूटकर 82,210.99 पर आ गया, जबकि निफ्टी 82 अंक गिरकर 25,203.35 पर ट्रेड कर रहा था। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी रही और यह 165 अंक फिसलकर 56,444.25 के स्तर पर था। शुरुआती सेशन में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे बाजार में हल्की बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते की शुरुआत थोड़ी मुश्किल भरी हो सकती है। ग्लोबल बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों और GIFT Nifty में नरमी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ खुल सकते हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन आज का माहौल कुछ अलग है।

हालांकि, बाजार की इस सुस्ती के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें आज जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है। कुछ कंपनियों के लिए अच्छी खबरें हैं, तो कुछ कानूनी पचड़ों में फंसी हुई हैं। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों पर आपको नजर रखनी चाहिए।

नतीजों और कानूनी मामलों के बीच फंसे बड़े नाम

आज आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL Technologies अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। बाजार को उम्मीद है कि कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिसका कारण कंपनी की मजबूत डील पाइपलाइन है। वहीं, रिटेल चेन DMart चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें मुनाफा तो बढ़ा है लेकिन ग्रोथ की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, जिससे शेयर पर दबाव दिख सकता है।

दूसरी तरफ, कुछ बड़ी कंपनियां कानूनी जांच के दायरे में हैं। Adani Enterprises के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडानी को सुप्रीम कोर्ट ने एक कस्टम मामले में नोटिस जारी किया है। यह मामला एक्सपोर्ट वैल्यू में हेरफेर से जुड़ा है, जिससे कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसी तरह, Reliance Power के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO अशोक कुमार पाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह खबर कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है। Muthoot Finance के MD को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि कंपनी ने मनी लॉन्ड्रिंग के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

नए ऑर्डर से इन शेयरों में चमक

जहां कुछ कंपनियां मुश्किलों में हैं, वहीं कुछ के लिए अच्छी खबरें भी हैं। ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Sona BLW Precision Forgings ने रोबोटिक्स और ह्यूमनॉइड टेक्नोलॉजी के लिए जर्मनी की एक कंपनी से हाथ मिलाया है। यह एक भविष्य की टेक्नोलॉजी है, जिससे कंपनी के शेयरों में लंबी अवधि के लिए तेजी की उम्मीद है। इसी तरह, Bharat Petroleum Corporation (BPCL) ने सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन के लिए रिलायंस बीपी मोबिलिटी के साथ एक बड़ी साझेदारी की है।

साथ ही, Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Advait Energy Transitions की सब्सिडियरी ने गुजरात सरकार के साथ 1,450 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक MoU साइन किया है। ये खबरें इन कंपनियों के शेयरों को आज मजबूती दे सकती हैं।

फोकस में रहेंगी ये कंपनियां

रियल्टी कंपनी Signature Global की बिक्री में तिमाही आधार पर गिरावट आई है, जो चिंता का विषय है। वहीं, Waaree Renewable Technologies ने अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही मुनाफा और रेवेन्यू दर्ज किया है, जिससे आज इसके शेयर रॉकेट बन सकते हैं। BLS International को विदेश मंत्रालय ने दो साल के लिए नए टेंडर में हिस्सा लेने से रोक दिया है, हालांकि कंपनी का कहना है कि इसका मौजूदा कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इन सभी खबरों के बीच, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी से ट्रेड करें और किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लें।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख