मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड October 07, 2025, 09:26 IST
सारांश
भारतीय शेयर बाजार 6 अक्टूबर को मजबूती के साथ बंद हुआ। अब 7 अक्टूबर को निवेशकों की नजर LTIMindtree, Reliance Jio, Vodafone Idea, Brigade Enterprises, Bank of India, Dilip Buildcon, HCLTech और Zydus Lifesciences जैसे स्टॉक्स पर रहेगी। IT, टेलीकॉम, रियल एस्टेट और फार्मा सेक्टर से अहम अपडेट आए हैं।
शेयर सूची
आज के कारोबार में IT, टेलीकॉम, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियां फोकस में रहेंगी।
Stocks To Watch: आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। BSE सेंसेक्स सुबह 81,873.80 के लेवल पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग लेवल 81,790.12 की तुलना में 83.68 अंकों की बढ़त को दिखाता है, यानी 0.10% की मामूली बढ़त। इसी तरह, Nifty 50 25,115.40 पर खुला और 37.75 अंकों (0.15%) की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, Nifty Bank सूचकांक में हल्की गिरावट देखी गई, जो 56,116.70 पर बंद हुआ और -3.60 अंक (-0.01%) का मामूली नुकसान दर्ज किया। कुल मिलाकर देखें तो सुबह के ट्रेडिंग से पॉजिटिव सिग्नल मिलता है कि बाजार में निवेशकों का विश्वास थोड़ा मजबूत हुआ है और रिकवरी का मूड दिखाई दे रहा है।
IT कंपनी LTIMindtree ने घोषणा की है कि उसने अपने अब तक के सबसे बड़े स्ट्रैटेजिक डील पर साइन किया है। यह समझौता एक ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ हुआ है। इस लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट के तहत LTIMindtree क्लाइंट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट्स को संभालेगी। इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है।
TRAI के अगस्त 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, Reliance Jio ने 19.5 लाख नए यूजर्स जोड़े, जो जुलाई के 4.83 लाख की तुलना में बड़ी बढ़त है। Bharti Airtel ने भी करीब 4.96 लाख सब्सक्राइबर जोड़े। दूसरी ओर, Vodafone Idea लगातार यूजर्स खोती रही और अगस्त में 3.1 लाख ग्राहक गंवाए।
रियल एस्टेट कंपनी Brigade Enterprises ने वेस्ट चेन्नई में 6.6 एकड़ जमीन पर प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) साइन किया है। इस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू करीब ₹1,000 करोड़ होगी। यह लोकेशन इंडस्ट्रियल और बिजनेस हब्स से कनेक्टिविटी के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
Bank of India ने सितंबर तिमाही के लिए 11.8% साल-दर-साल बढ़त के साथ ग्लोबल बिजनेस ₹15.61 लाख करोड़ तक पहुंचने की जानकारी दी। डिपॉजिट्स 10.08% बढ़कर ₹8.53 लाख करोड़ और एडवांस 14% बढ़कर ₹7.08 लाख करोड़ हो गए। बैंकिंग सेक्टर के अच्छे नतीजे बाजार की धारणा को मजबूत कर सकते हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Dilip Buildcon को अपने JV DBL-APMPL के जरिए मध्यप्रदेश में 100 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट Madhya Pradesh Jal Nigam (MPJNM) को 25 साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत बिजली सप्लाई करेगा। ग्रीन एनर्जी पर कंपनी का फोकस निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।
HCLTech ने Massachusetts Institute of Technology (MIT) के Media Lab के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन AI और क्वांटम कंप्यूटिंग रिसर्च पर काम करेगी। इससे कंपनी की ग्लोबल इनोवेशन क्षमता को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Zydus Lifesciences को Health Canada से Liothyronine टैबलेट्स (5 mcg और 25 mcg) की मंजूरी मिल गई है। यह दवा Hypothyroidism के इलाज में उपयोग होती है और इसका उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद SEZ प्लांट में होगा। यह मंजूरी कंपनी के फार्मा बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।