return to news
  1. Stocks To Watch Sept 15: बाजार में दबाव के बावजूद इन शेयरों में जबरदस्त हलचल, बड़ी डील्स और कॉन्ट्रैक्ट्स है वजहें

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Sept 15: बाजार में दबाव के बावजूद इन शेयरों में जबरदस्त हलचल, बड़ी डील्स और कॉन्ट्रैक्ट्स है वजहें

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 15, 2025, 11:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock To Watch Today: सोमवार को बाजार में अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंजीनियर्स इंडिया, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज और सीगल जैसी कंपनियां चर्चा में रहेंगी।इसके पीछे वजह भी है। चलिए एक-एक कर सभी के बारे में समझ लेते हैं।

शेयर सूची

स्टॉक्स टू वॉच

आज किन-किन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, किन खबरों का पड़ सकता है असर?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर फैसले से पहले आज 15 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में दबाव है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 68.35 अंकों की गिरावट नजर आ रही है और यह 81,840.26 के स्तर पर है। इसके अलावा, Nifty 50 इंडेक्स में भी 26.75 अंकों की कमजोरी है और यह 25,087.60 पर ट्रेड कर रहा है।

इसके पहले पिछले हफ्ते शेयर बाजार में मजबूत रैली देखी गई थी। इस बीच आज अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंजीनियर्स इंडिया, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज और सीगल इंडिया जैसी कंपनियों में बड़े फैसले और डील्स के चलते हलचल दिख रही है।

अपोलो हॉस्पिटल्स की बड़ी डील

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज ने अपनी सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ में आईएफसी की 30.58% हिस्सेदारी 1,254 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी गुरुग्राम में 573 करोड़ रुपये की लागत से एक नया ऑन्कोलॉजी सेंटर भी स्थापित करने जा रही है। इस कदम से कंपनी की हेल्थकेयर सर्विसेज और मजबूत होंगी। इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.66 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

ICICI Bank को आरबीआई से मंजूरी

ICICI Bank को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ICICI प्रूडेंशियल एएमसी में अतिरिक्त 2% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है। यह कदम बैंक को एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में और मजबूत करेगा और निवेशकों के लिए भरोसा बढ़ाएगा। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को अफ्रीका स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी से लगभग 618 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी और ऑर्डर बुक को और मजबूत करेगा। इसके शेयरों में 0.48 फीसदी की बढ़त है।

सीगल इंडिया बनी लोवर बिडर

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने 6.38 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट्स 235 रुपये प्रति शेयर पर जारी किए हैं। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह फंड कंपनी की ग्रोथ और विस्तार योजनाओं में मदद करेगा। सीगल इंडिया 468 करोड़ रुपये की लागत वाले रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इस प्रोजेक्ट के मिलने से कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होगी। इस बीच कंपनी के शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए हैं।

इन कंपनियों पर भी रहेगी निवेशकों की नजर
  • DCX Systems: कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ होसुर में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया है। शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की रैली है।
  • SEAMEC: कंपनी ने HAL ऑफशोर के साथ लेन-देन में बदलाव और $50 मिलियन तक की कैपिंग लिमिट बढ़ाने को मंजूरी दी। इस शेयर में 3.55 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
  • Vedanta: उसकी सहायक कंपनी Talwandi Sabo Power ने SEPCO Electric के साथ विवाद सुलझाने के लिए समझौता किया है। यह शेयर 1.65 फीसदी उछल गया है।
  • ASM Tech: तमिलनाडु सरकार के साथ 250 करोड़ रुपए के निवेश से मैन्युफैक्चरिंग विस्तार के लिए एमओयू साइन किया। शेयर में 0.23 फीसदी की बढ़त है।
  • Blue Jet Health: प्रमोटर अक्षय अरोड़ा ने ओएफएस के जरिए 6.19% हिस्सेदारी बेची है। इसमें 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख