return to news
  1. Stocks to Watch: इंफोसिस के बायबैक की खबर के बाद टूटा भाव, बाजार में दिखी तगड़ी मुनाफावसूली, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch: इंफोसिस के बायबैक की खबर के बाद टूटा भाव, बाजार में दिखी तगड़ी मुनाफावसूली, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 09:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

शेयर बाजार में आज कई कंपनियों के स्टॉक्स में बडी हलचल देखने को मिल सकती है। इंफोसिस ने 18,000 करोड रुपये के बायबैक की घोषणा की है। एलआईसी और लुपिन ने दूसरी तिमाही में तगडा मुनाफा कमाया है। वहीं, आरवीएनएल को नया प्रोजेक्ट मिला है और कई अन्य कंपनियां अपने नतीजों के कारण फोकस में हैं।

शेयर सूची

market update today 7 nov

बाजार में आज दिख सकती है हलचल

Stocks to Watch: आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.73% टूटकर 82,700 के पास आ गया जबकि निफ्टी 50 में 0.70% की कमजोरी दिखी है। सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी है और सबसे ज्यादा दबाव आईटी में है जहां इंडेक्स 1.5% से ज्यादा फिसल गया है। सेंसेक्स-30 में TECHM, TCS, NTPC, HCLTECH और Bharti Airtel टॉप लूजर्स में शामिल हैं और लगभग 1.3% से लेकर 4% तक टूटे हैं। वहीं आज गिरते बाजार के बीच सेंसेक्स-30 में सिर्फ SUN Pharma, Eternal, ICICI Bank और ITC में हल्की तेजी नजर आ रही है। इतना ही नहीं आज इंफोसिस के शेयर में भी (-0.64%) गिरावट देखने को मिल रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

7 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में कई बडे स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है। कुछ कंपनियों ने अपने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ को बडे ऑर्डर मिले हैं। वहीं, कुछ कंपनियां अपने कॉर्पोरेट ऐलानों की वजह से सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कि आज कौन से शेयर खबरों में बने रहेंगे और उनके पीछे की बडी वजह क्या है।

इंफोसिस और एलआईसी बने बडी खबर

टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) आज फोकस में है। कंपनी ने अपने 18,000 करोड रुपये के बडे शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बडा बायबैक है। इस खबर के चलते निवेशक इस शेयर पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।

इसके साथ ही देश की सबसे बडी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी चर्चा में है। एलआईसी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो काफी शानदार रहे हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा 31.92 फीसदी बढकर 10,053 करोड रुपये हो गया है। साथ ही, कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम भी 5.4 फीसदी बढी है। इन मजबूत आंकडों का असर आज शेयर पर दिख सकता है।

फार्मा और रेलवे स्टॉक्स में हलचल

फार्मा सेक्टर में भी आज बडी हलचल देखने को मिल रही है। दवा कंपनी लुपिन (Lupin) ने दूसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 73.3 फीसदी उछलकर 1,478 करोड रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की आय में भी 24.2 फीसदी की बढोतरी हुई है। मजबूत नतीजों के दम पर लुपिन का शेयर आज निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।

रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक बडा काम मिला है। कंपनी एक नए प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) बिडर बनकर उभरी है। यह प्रोजेक्ट करीब 272 करोड रुपये का है। इस नए ऑर्डर की खबर से आरवीएनएल के शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

तिमाही नतीजों का दिखा असर

इन बडी कंपनियों के अलावा कई और शेयर भी अपने तिमाही नतीजों के कारण फोकस में हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा (PAT) 18 फीसदी बढा है और उसके एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 24 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गई है।

इसके अलावा, मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma), एनएचपीसी (NHPC) और एक्जो नोबेल (Akzo Nobel) जैसी कंपनियों के शेयर भी आज फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं या हाल ही में आए हैं, जिसके चलते निवेशक इन स्टॉक्स पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। बाजार इन कंपनियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी अगली चाल तय करेगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख