return to news
  1. Stocks to Watch: 3 दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में बिकवाली, लाल निशान में आए सेंसेक्स-निफ्टी, नोट कर लें फोकस में रहने वाले शेयर के नाम

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch: 3 दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में बिकवाली, लाल निशान में आए सेंसेक्स-निफ्टी, नोट कर लें फोकस में रहने वाले शेयर के नाम

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 13, 2025, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks to Watch: हीरो मोटोकोर्प और आयशर मोटर्स समेत कई कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इससे पहले, बुधवार को टाटा स्टील ने जबरजस्त मुनाफा कमाया, जबकि स्पाइसजेट का घाटा बढ़ गया। वेदांता का डीमर्जर भी सरकारी पेंच में फंस गया है।

Stock Market

आज निवेशकों की नजर इन शेयरों पर टिकी रहेगी

Stocks to Watch: तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 56 अंकों की कमजोरी के साथ 84,410.05 पर और निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 25,856.05 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 69 अंक टूटकर 58,205.40 के लेवल पर नजर आ रहा है। ऑटो और आईटी शेयरों में दबाव देखा जा रहा है, जबकि मेटल और पेंट सेक्टर में खरीदारी का रुझान बना हुआ है। शुरुआती बढ़त के बाद एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स में शामिल हैं। वहीं, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीईएल, ईटर्नल और टीएमसीवी के शेयरों में शुरुआती गिरावट देखने को मिली है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज कई बड़ी कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी करने वाली हैं, जिससे इन शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, बुधवार को आए नतीजों और खबरों के दम पर भी कई शेयर आज फोकस में रहेंगे।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज यानी गुरुवार, 13 नवंबर को बाजार की नजर मुख्य रूप से ओटो सेक्टर पर रहेगी। देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां हीरो मोटोकोर्प और आयशर मोटर्स अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। निवेशकों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन की शुरुआत का फायदा कंपनियों के नतीजों में दिख सकता है। इनके अलावा एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया, जीएमआर एयरपोर्ट्स और भारत डायनेमिक्स भी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगे। इन कंपनियों के नतीजे इनके शेयरों की आगे की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

ये शेयर भी रहेंगे खबरों में

टाटा स्टील: कल आए नतीजों के बाद आज टाटा स्टील का शेयर फोकस में रहेगा। कंपनी ने दूसरी तिमाही में जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए अपने मुनाफे में 319% की बढ़त दर्ज की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,183 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू भी 8.9% बढ़कर 58,689 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वेदांता: माइनिंग कंपनी वेदांता का शेयर आज दबाव में रह सकता है। सरकार ने कंपनी के प्रस्तावित डीमर्जर का फिर से विरोध किया है। सरकार का कहना है कि कंपनी पर 16,700 करोड़ रुपये के दावे हैं, जो इस रीस्ट्रक्चरिंग की वजह से खतरे में पड़ सकते हैं।
स्पाइसजेट: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा और बढ़ गया है। स्पाइसजेट का घाटा बढ़कर 621 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 458 करोड़ रुपये था।
आईआरसीटीसी: रेलवे की इस कंपनी ने दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईआरसीटीसी का नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर 342 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू भी 7.7% बढ़कर 1,146 करोड़ रुपये हो गया।
एसबीआई: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ओफ इंडिया (एसबीआई) भी खबरों में है। बैंक ने केयर रेटिंग्स के साथ एक टर्म शीट साइन की है। इसके तहत एसबीआई, केयरएज ग्लोबल आईएफएससी (सीजीआईएल) में 9.9% हिस्सेदारी खरीदेगा।
नजारा टेक्नोलोजीस: गेमिंग फर्म नजारा टेक्नोलोजीस का मुनाफा दूसरी तिमाही में उछलकर 885 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस मुनाफे में नोडविन गेमिंग में हिस्सेदारी के पुनर्मूल्यांकन से हुआ एकमुश्त लाभ (वन-टाइम गेन) मुख्य रूप से शामिल है।
लुपिन: फार्मा कंपनी लुपिन ने घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी ने आंध्र प्रदेश के वाइजाग प्लांट में एक समर्पित ओनकोलोजी (कैंसर से जुड़ी) यूनिट का उद्घाटन किया है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख