मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 09:22 IST
सारांश
आज बाजार में HCL Tech के नतीजों और डिविडेंड पर नजर रहेगी। Bharat Electronics (BEL) को ₹633 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। वहीं, Lloyds Metals ने एक बड़ा अधिग्रहण पूरा किया है। Fusion Finance के मुनाफे में भी जबरदस्त उछाल आया है।

आज बाजार में दिख सकती है हलचल
गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स 530 अंकों की बढ़त के साथ 84,956 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 133 अंकों की मजबूती के साथ 26,002 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में भी तेजी दिखी और यह 208 अंकों की बढ़त के साथ 58,215 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में शुरुआती बढ़त ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की मजबूत खरीदारी के रुझान से देखने को मिली।
नतीजों के सीजन के बीच कई कंपनियों ने बड़े ऐलान किए हैं, जिनका सीधा असर आज उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। आईटी सेक्टर से लेकर डिफेंस और मेटल तक, हर तरफ से अहम खबरें आई हैं। आइए जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL Tech ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर लगभग फ्लैट (₹4,236 करोड़) रहा है, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही इसमें 10% से ज्यादा की बढ़त दिखी है। कंपनी की आय भी 10.7% बढ़ी है। मैनेजमेंट ने निवेशकों को खुश करते हुए ₹12 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी की डील पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ा सकती है।
डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है। कंपनी ने कल (22 अक्टूबर) को एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से ₹633 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सेंसर, वेपन सिस्टम और फायर कंट्रोल सिस्टम जैसे उपकरणों के लिए है। यह हाल के दिनों में कंपनी को मिला तीसरा बड़ा ऑर्डर है, जो इसकी मजबूत ऑर्डर बुक को दिखाता है।
मेटल सेक्टर की कंपनी लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals and Energy) भी आज खबरों में है। कंपनी ने 21 अक्टूबर को घोषणा की कि उसने थ्रिवेणी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड (Thriveni Pellets Private Limited) में 49.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण कंपनी के विस्तार प्लान का एक बड़ा हिस्सा है और इससे कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।
माइक्रोफाइनेंस कंपनी फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जो बेहद शानदार रहे हैं। कंपनी के टैक्स चुकाने के बाद मुनाफे (PAT) में 756% का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी के दमदार प्रदर्शन के चलते आज यह शेयर निवेशकों के रडार पर रहेगा।
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies) के Q2 नतीजे भी दमदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 40% और आय 31% बढ़ी है। इसके साथ ही कंपनी ने ₹90 करोड़ के बड़े कैपेसिटी विस्तार (Capacity Expansion) का भी ऐलान किया है।
इनके अलावा, जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के डीमर्जर से जुड़ी स्कीम "जैन रिसोर्स" (Jain Resource) पर अपडेट के चलते यह स्टॉक फोकस में है। वहीं, हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी इपैक प्रीफैब (Epack Prefab) पर भी बाजार की नजरें टिकी हैं। किरलोस्कर फेरस (Kirloskar Ferrous) भी मैनेजमेंट में हुए हालिया बदलाव और ब्रोकरेज की "स्ट्रांग बाय" रेटिंग के चलते चर्चा में है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।