मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 20, 2025, 09:20 IST
सारांश
Stocks To Watch: अडानी एंटरप्राइजेज को जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए LOI मिला है, जिसे CoC ने मंजूरी दे दी है। वहीं, नागपुर को ₹2,966 करोड़ का PMC ऑर्डर मिला है। रिलायंस पावर ने मज़बूत शासन के लिए BOM का गठन किया है, और महिंद्रा हॉलीडेज़ लक्ज़री सेगमेंट में 2,000 'की' के साथ प्रवेश कर रहा है।

शेयर बाजार में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
Stocks To Watch: 20 नवंबर 2025 की सुबह भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की है। सेंसेक्स 284 अंक चढ़कर 85,470 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 46 अंक की बढ़त के साथ 26,099 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी लगभग सपाट रहते हुए मामूली बढ़त में है। मार्केट ओपनिंग में निवेशकों की सेंटीमेंट मजबूत दिख रही है, क्योंकि सेंसेक्स-30 के ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सिर्फ तीन शेयर Infosys, Asian Paints और Bharti Airtel हल्की गिरावट में दिख रहे हैं, बाकी सभी स्टॉक्स में खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के कॉर्पोरेट फैसलों और बड़े घटनाक्रमों का सीधा असर उनके शेयरों की चाल पर पड़ता है। आज बाजार खुलने से पहले कुछ ऐसी ही बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिन पर निवेशकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। अडानी समूह के लिए एक बड़ा अधिग्रहण और नागपुर के लिए ₹2,966 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट की खबर, इंफ्रास्ट्रक्चर और सीमेंट कंपनियों के शेयरों को गति दे सकती है। आइए, जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर रहेगी बाजार की पैनी नजर।
अडानी एंटरप्राइजेज के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है। कंपनी को जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिल गया है। जयप्रकाश एसोसिएट्स के लेनदारों की समिति (CoC) ने अडानी के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। यह कदम अडानी समूह की सीमेंट या इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की रणनीति को दर्शाता है। यह अधिग्रहण न केवल अडानी एंटरप्राइजेज को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि संकट में चल रही जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर पर भी आज बाजार में बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) ने नवीन नागपुर के विकास के लिए ₹2,966.1 करोड़ का बहुत बड़ा ऑर्डर दिया है। यह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) का आर्डर जिस भी कंपनी को मिला है, उसके लिए यह एक बड़ा राजस्व ट्रिगर साबित हो सकता है। यह खबर इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को गति दे सकती है, क्योंकि इससे भविष्य में और भी काम मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।
रिलायंस पावर ने मजबूत शासन (गवर्नेंस) और बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट (BOM) के गठन को मंजूरी दी है। इस कदम से कंपनी में बेहतर मैनेजमेंट बढ़ने और निवेशकों का विश्वास मजबूत होने की उम्मीद है। शासन में सुधार की यह पहल स्टॉक के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है।
वित्तीय रूप से संकटग्रस्त एयरलाइन स्पाइसजेट के लिए एक सकारात्मक खबर है। कंपनी ने लीज पर विमान देने वाली कंपनी जीएएसएल एविएशन होल्डिंग्स के $4 मिलियन के बकाया के बदले तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कर्ज को इक्विटी में बदलने का यह कदम कंपनी की बैलेंस शीट से देनदारियों को कम करता है। यह स्पाइसजेट के लिए राहत भरी खबर है।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी, जेके टॉरनेल ने कैवेंडिश इंडस्ट्रीज के 40 लाख शेयर ₹130.64 करोड़ में बेचे हैं। इस बिक्री के बावजूद कैवेंडिश जेके टायर की सहायक कंपनी बनी रहेगी। इस कदम से मिली पूंजी का उपयोग कंपनी अपनी परिचालन जरूरतों के लिए कर सकती है, जिससे कंपनी के नकदी प्रवाह को सहारा मिलेगा।
महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया ने 'महिंद्रा सिग्नेचर रिसॉर्ट्स' ब्रांड के तहत लक्जरी हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट में प्रवेश किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2030 (FY30) तक 2,000 'की' (Keys) का लक्ष्य रखा है। लक्जरी सेगमेंट में प्रवेश से कंपनी के औसत मार्जिन में सुधार की संभावना है, जो स्टॉक के लिए एक दीर्घकालिक सकारात्मक ट्रिगर है।
गोदावरी पावर एंड इस्पात ने अपनी सब्सिडियरी गोदावरी न्यू एनर्जी में ₹124.95 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश 10 GWh क्षमता वाले बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्लांट को स्थापित करने के लिए किया गया है। यह निवेश हरित ऊर्जा की दिशा में कंपनी के रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के लिए कंपनी की तैयारी को मजबूती देता है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने सिंगारेनी कोलियरीज कंपनी (SCCL) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी देश में बड़े नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास को गति देगी। यह समझौता एनटीपीसी और देश के हरित ऊर्जा लक्ष्य के लिए सकारात्मक है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।