return to news
  1. Stock To Watch: आज इन स्टॉक्स में मचेगी हलचल, लार्सन एंड टुब्रो और भेल में तेजी की उम्मीद, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stock To Watch: आज इन स्टॉक्स में मचेगी हलचल, लार्सन एंड टुब्रो और भेल में तेजी की उम्मीद, नोट कर लें डीटेल

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 30, 2025, 09:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

गुरुवार को शेयर बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में बडी हलचल देखने को मिल सकती है। इंफ्रा सेक्टर में एलएंडटी और भेल को मिले बडे आर्डरों से तेजी है। दूसरी तरफ, आईटी स्टॉक विप्रो अपने कमजोर नतीजों के कारण दबाव में है। फार्मा में डा. रेड्डीज पर भी रेगुलेटरी दबाव बना हुआ है।

q2-results-this-week-reliance-hdfc-bank-infosys

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी फोकस

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 251 अंक गिरकर 84,745 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी 68 अंकों की गिरावट के साथ 25,985 के आसपास ट्रेड कर रहा था। बैंक निफ्टी भी 73 अंक फिसलकर 58,312 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में थे, जो वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर दिखा रहे थे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज कई बडी कंपनियों के शेयर आज खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले हैं। एक तरफ जहां इंफ्रा और इंजीनियरिंग सेक्टर से जबरदस्त अच्छी खबर आई है, वहीं दूसरी तरफ आईटी और फार्मा के कुछ बडे स्टॉक दबाव में दिख रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आज किन शेयरों पर आपकी नजर होनी चाहिए और उनके पीछे की वजह क्या है।

इंजीनियरिंग स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी

आज बाजार के हीरो इंजीनियरिंग और इंफ्रा सेक्टर के शेयर हो सकते हैं। देश की सबसे बडी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने आज एक बडी घोषणा की है। कंपनी को सऊदी अरब से एक "बडा" आर्डर मिला है। यह आर्डर 2,500 करोड से 5,000 करोड रुपए के बीच का है। एलएंडटी को यह आर्डर वहां के ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए मिला है, जिसमें एक बडा सबस्टेशन और 420 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइनें बनाना शामिल है। एलएंडटी के लिए यह एक बडी जीत है और यह खबर शेयर में शानदार तेजी ला सकती है।

इसके साथ ही सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भेल (BHEL) पर भी आज सबकी नजरें टिकी रहेंगी। कंपनी आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। बाजार के जानकारों का मानना है कि भेल इस तिमाही में घाटे से निकलकर मुनाफे में आ सकती है। कंपनी की आय में भी अच्छी बढोतरी की उम्मीद है, हालांकि मार्जिन पर थोडा दबाव रह सकता है। भेल की आर्डर बुक भी हाल में मिले बडे आर्डरों के कारण काफी मजबूत है, जो निवेशकों के लिए एक पाजिटिव संकेत है।

आईटी और फार्मा में चिंता

जहां इंजीनियरिंग शेयर चमक रहे हैं, वहीं आईटी और फार्मा सेक्टर में थोडी चिंता है। देश की बडी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर पर आज दबाव दिख सकता है। कंपनी के हाल ही में आए दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू ग्रोथ लगभग सपाट रही है। इससे भी बडी चिंता का विषय कंपनी का तीसरी तिमाही के लिए दिया गया कमजोर गाइडेंस है। इस वजह से विप्रो का शेयर आज बिकवाली का दबाव झेल सकता है।

फार्मा सेक्टर में, डा. रेड्डीज लैब्स (Dr. Reddy's Labs) पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। कंपनी के नतीजे मिले-जुले रहे हैं, लेकिन असली चिंता रेगुलेटरी मोर्चे पर है। कंपनी के बाचुपल्ली बायोलॉजिक्स प्लांट पर अमेरिकी रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) की जांच में पांच कमियां पाई गई थीं। हालांकि यह खबर सितंबर की है, लेकिन इसका असर अभी भी शेयर पर बना हुआ है। निवेशक यह देख रहे हैं कि कंपनी इन कमियों को कितनी जल्दी दूर करती है।

इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर

दिलीप बिल्डकान (Dilip Buildcon): कंपनी को मध्य प्रदेश में एक नया प्रोजेक्ट मिला है, जिससे शेयर में हलचल है।
कानकोर (Container Corp) और सेल (SAIL): इन सरकारी कंपनियों पर भी बाजार की नजर रहेगी।
एनटीपीसी ग्रीन (NTPC Green): कंपनी अपने रिन्यूएबल एनर्जी प्लान्स को लेकर खबरों में है।
नए टेक स्टॉक्स: पीबी फिनटेक (PB Fintech) यानी पालिसीबाजार और इक्सिगो (Ixigo) के तिमाही नतीजों का भी बाजार पर असर दिखेगा। सैगिलिटी इंडिया (Sagility India) के शेयर पर भी निवेशक ध्यान दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख