मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 30, 2025, 09:20 IST
सारांश
आज भारतीय शेयर बाजार में इंडिगो, बंधन बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज समेत कई बड़े स्टॉक्स चर्चा में रहेंगे। इंडिगो ने अपने पायलटों की सैलरी और भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी की है, वहीं बंधन बैंक ने अपना करोड़ों का डूबा हुआ कर्ज बेचा है। डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के लिए भी सरकारी मंजूरी से अच्छे संकेत हैं।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी फोकस
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 119 अंकों की गिरावट के साथ 84,576.37 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 35 अंकों फिसलकर 25,907 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला और निफ्टी बैंक 82 अंकों की कमजोरी के साथ 58,850.80 पर आ गया। हालांकि गिरावट के बावजूद सेंसेक्स-30 में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी बनी रही, जहां टाटा मोटर्स पीवी (TMPV) सबसे ज्यादा 0.85 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कई बड़ी कंपनियों के शेयर्स फोकस में रहेंगे क्योंकि सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनियों ने कई अहम घोषणाएं की हैं। इन खबरों का सीधा असर आज बाजार खुलते ही इन कंपनियों के शेयरों की कीमतों पर पड़ सकता है। मुख्य रूप से इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो, बंधन बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों की खबरों पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है। इसके अलावा डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों के लिए भी बड़ी खबरें आई हैं, जिससे आज बाजार में रौनक देखने को मिल सकती है।
एविएशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिगो ने अपने पायलटों के लिए एक बहुत ही बड़ा और सकारात्मक फैसला लिया है। कंपनी ने पायलटों के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करते हुए उनके अतिरिक्त भत्तों को फिर से व्यवस्थित किया है। इस बदलाव से पायलटों के हाथ में आने वाली कुल सैलरी यानी टेक होम पे में अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कंपनी ने डोमेस्टिक लेओवर अलाउंस में पूरे पचास फीसदी की भारी बढ़त की है, जिसके बाद अब कैप्टन को तीन हजार रुपये और फर्स्ट ऑफिसर्स को पंद्रह सौ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही डेडहेड अलाउंस को भी बढ़ाकर कैप्टन के लिए चार हजार रुपये और फर्स्ट ऑफिसर्स के लिए दो हजार रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है। इस खबर के बाद इंडिगो के शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ सकती है क्योंकि बेहतर कर्मचारी नीतियां अक्सर कंपनी के बेहतर भविष्य का संकेत देती हैं।
बैंकिंग सेक्टर में बंधन बैंक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बैंक ने अपने फंसे हुए कर्ज यानी एनपीए को लेकर एक अहम सौदा पूरा किया है। बैंक ने बिना गारंटी वाले एनपीए पोर्टफोलियो को फीनिक्स एआरसी को बेच दिया है। इसमें करीब 3165 करोड़ रुपये से ज्यादा का मूल बकाया शामिल था, जिसे बैंक ने 569 करोड़ रुपये में बेचा है। इसके अलावा बैंक ने लिखे जा चुके यानी रिटन ऑफ लोन पोर्टफोलियो को भी बेचा है। इस तरह के बड़े कदम से बैंक को अपनी बैलेंस शीट को साफ सुथरा बनाने में मदद मिलेगी। जब बैंक अपने डूबे हुए कर्ज को बेचता है, तो इससे उसकी वित्तीय सेहत में सुधार की उम्मीद की जाती है, इसलिए आज बंधन बैंक के शेयर पर सबकी नजर बनी रहेगी।
डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के लिए भी सोमवार की शाम बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। रक्षा अधिग्रहण परिषद यानी डीएसी ने करीब 79ी हजार करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस फैसले का सीधा फायदा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स और शिपबिल्डिंग सेक्टर की कंपनियों को मिल सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को तो पहले ही 569 करोड़ रुपये का एक अतिरिक्त ऑर्डर मिल चुका है। इसमें राडार, संचार उपकरण और टैंकों के सुधार से जुड़े अहम काम शामिल हैं। वहीं रेलवे क्षेत्र की कंपनी आरवीएनएल को भी 201 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी चुना गया है। रक्षा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की इन कंपनियों में आज अच्छी बढ़त की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने भी अपनी सहायक कंपनी एस्सेल माइनिंग और आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स के विलय के प्रस्ताव को अपनी हरी झंडी दे दी है। टाइमैक्स ग्रुप ने भी शेयरों की बिक्री से जुड़ी अपनी योजना साझा की है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी अफकॉन्स इंफ्रा ने अपने एक बड़े सुरंग प्रोजेक्ट में समय से पहले बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही ओरिएंट टेक ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है जिससे छोटे निवेशकों में उत्साह देखने को मिल सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।