return to news
  1. Stocks To Watch: बाजार में दिखी तेजी जोमैटो ने रचा इतिहास, लेकिन Vi और ब्रिटानिया को लगा तगड़ा झटका, इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: बाजार में दिखी तेजी जोमैटो ने रचा इतिहास, लेकिन Vi और ब्रिटानिया को लगा तगड़ा झटका, इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 02, 2026, 09:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बड़ा एक्शन दिखेगा। टीवीएस मोटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नंबर वन बनी हुई है, जबकि रेलटेल और बीईएल को करोड़ों के नए ऑर्डर मिले हैं। आरबीएल बैंक और एनएमडीसी के शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। वोडाफोन और ब्रिटानिया को मिले भारी टैक्स नोटिस का असर उनके शेयरों पर पड़ सकता है।

stocks-to-watch-jan-2-2026

बाजार में आज दिख सकती है हलचल

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सीमित तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ 85,292 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि एनएसई निफ्टी-50 करीब 23 अंकों की मजबूती के साथ 26,169 के पास खुला। बैंकिंग शेयरों में बेहतर खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी बैंक 140 अंकों की तेजी के साथ 59,851 के लेवल पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में मारुति सुजुकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा और टाटा स्टील जैसे शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

हालांकि, कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी खबरों के कारण व्यक्तिगत शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। गुरुवार को बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव रहा था, जहां निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स में हल्की गिरावट देखी गई थी। आज निवेशकों का ध्यान मुख्य रूप से उन कंपनियों पर होगा जिन्होंने बाजार बंद होने के बाद अपनी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

रेस्टोरेंट सेक्टर में साल का सबसे बड़ा मर्जर

आज बाजार में रेस्टोरेंट सेक्टर से जुड़ी दो बड़ी कंपनियों, सफायर फूड्स इंडिया और देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों पर सबकी नजर रहेगी। सफायर फूड्स का विलय अब देवयानी इंटरनेशनल में होने जा रहा है। इस सौदे के तहत सफायर फूड्स के हर 100 शेयरों के बदले निवेशकों को देवयानी इंटरनेशनल के 177 शेयर मिलेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इस विलय के बाद दूसरे साल से उनके कामकाज में 210 करोड़ से 225 करोड़ रुपये तक का बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। यह विलय ऐसे समय में हो रहा है जब रेस्टोरेंट सेक्टर में डिमांड में थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है और लागत बढ़ने से कंपनियों के मुनाफे पर दबाव बना हुआ है।

जोमैटो की रिकॉर्ड डिलीवरी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और ब्लिंकिट ने मिलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल के मुताबिक, बुधवार को इन दोनों प्लेटफॉर्म्स ने मिलकर 75 लाख से ज्यादा ऑर्डर्स की डिलीवरी की है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। करीब 63 लाख ग्राहकों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया है। दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंपनी को जीएसटी कानून के तहत 637.9 करोड़ रुपये के जुर्माने का आदेश मिला है। कंपनी ने कहा है कि वह इस आदेश से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाएगी। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयर पर नकारात्मक पड़ सकता है।

इलेक्ट्रिक वाहनों में टीवीएस और ओला का बढ़ता दम

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस मोटर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। दिसंबर 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी 26 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है। कंपनी ने दिसंबर में 25,039 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 44 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार दर्ज किया है। कंपनी की हिस्सेदारी दिसंबर में बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गई है, जो नवंबर में 7.2 प्रतिशत थी। अपने नए सर्विस कैंपेन के दम पर ओला के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल सकती है।

बीईएल और रेलटेल को मिले करोड़ों के ऑर्डर

रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यानी बीईएल को 569 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर्स में कम्युनिकेशन उपकरण और मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं, रेलटेल कॉर्पोरेशन ने भी असम सरकार की एक बड़ी परियोजना हासिल की है। कंपनी को असम हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी से 567 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट साल 2032 तक चलेगा और इसमें हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम का रखरखाव शामिल है। इन बड़े ऑर्डर्स की खबर से दोनों कंपनियों के निवेशकों में उत्साह देखने को मिल सकता है।

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को भी टैक्स विभाग से 108.50 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत इस्तेमाल को लेकर दिया गया है। सरकारी माइनिंग कंपनी एनएमडीसी के लिए खबर अच्छी है क्योंकि दिसंबर में कंपनी का उत्पादन 14.7 प्रतिशत बढ़कर 5.40 मिलियन टन रहा है। वहीं आरबीएल बैंक के लिए एक चुनौतीपूर्ण खबर है क्योंकि सरकार और आरबीआई ने विदेशी हिस्सेदारी को 24 प्रतिशत पर सीमित करने के उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी आने वाले समय में छोटे कारोबारियों को कर्ज देने और ट्रांजैक्शन बैंकिंग पर अपना ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख