return to news
  1. Stocks to Watch: सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी तेजी, नोट कर लें तिमाही नतीजों के दम पर फोकस में रहने वाले शेयर के नाम

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch: सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी तेजी, नोट कर लें तिमाही नतीजों के दम पर फोकस में रहने वाले शेयर के नाम

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 17, 2025, 09:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks to Watch: शेयर बाजार में आज कई शेयरों पर फोकस रहेगा। टाटा मोटर्स, मैरिको, एमआरएफ, एलजी और सीमेंस समेत कई कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। हुडको, एनटीपीसी और आईएचसीएल को लेकर भी बड़े अपडेट हैं। मारुति ने अपनी गाड़ियां रिकॉल की हैं।

Stock Market today 17 nov

Stocks to watch: आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks to Watch: सुबह के शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है। BSE सेंसेक्स 89.78 अंकों की बढ़त के साथ 84,652.56 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 भी 24.40 अंकों की मजबूती के साथ 25,934.45 तक पहुंच गया है। बैंकिंग शेयरों में बेहतर रुझान देखने को मिल रहा है, जिसके चलते निफ्टी बैंक 222.50 अंकों की बढ़त के साथ 58,740.05 पर कारोबार कर रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

आज यानी 17 नवंबर को शेयर बाजार में कई शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है। इस हफ्ते बाजार की चाल घरेलू पीएमआई डेटा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे और भारत-अमेरिका व्यापार सौदे की बातचीत जैसे बड़े घटनाक्रमों पर निर्भर करेगी। पिछले हफ्ते बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 1,346.5 अंक (1.62 प्रतिशत) और एनएसई निफ्टी 417.75 अंक (1.64 प्रतिशत) बढ़ा था। विदेशी निवेशकों की खरीदारी या बिकवाली का भी बाजार पर असर पड़ेगा। आज कई कंपनियों के नतीजों और दूसरी बड़ी खबरों के चलते कुछ खास शेयर फोकस में रहेंगे।

दूसरी तिमाही के नतीजे का दिखेगा असर

शुक्रवार को कई बड़ी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए, जिनका असर आज ट्रेडिंग पर दिखेगा।

टाटा मोटर्स ने इस तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 76,248 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह बड़ा उछाल डिस्कंटीन्यूड ऑपरेशंस के निपटान से हुए फायदे के कारण आया है। हालांकि, कंपनी की ब्रिटिश इकाई जेएलआर के प्रदर्शन पर साइबर हमले का असर पड़ा है।

वहीं, कुछ कंपनियों के मुनाफे में गिरावट भी दर्ज की गई। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का नेट प्रॉफिट 27.3 प्रतिशत घटकर 389.43 करोड़ रुपये रह गया, जिसके बाद शुक्रवार को इसके शेयर 5 प्रतिशत से अधिक गिर गए। सीमेंस लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 7 प्रतिशत से अधिक गिरकर 485 करोड़ रुपये रहा।

एफएमसीजी कंपनी मैरिको का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मामूली रूप से घटकर 432 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के अनुसार, ऊंचे बेस और प्रमुख कमोडिटी में महंगाई के कारण ग्रोस मार्जिन पर दबाव पड़ा।

फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में हलचल

फार्मा सेक्टर में भी नतीजे मिले-जुले रहे। नैटको फार्मा का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23.44 प्रतिशत घटकर 517.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि ऊंचे आरएंडडी खर्च और कर्मचारियों को दिए गए वन-टाइम बोनस का मुनाफे पर असर पड़ा।

इसके विपरीत, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स का मुनाफा 72.2 प्रतिशत उछलकर 610.43 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को एबवी के साथ हुई एक लाइसेंसिंग डील से बड़ा फायदा हुआ है। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट का नेट प्रॉफिट भी 58.73 प्रतिशत बढ़कर 554 करोड़ रुपये रहा।

ऑटो सेक्टर का क्या है हाल?

टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ ने अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.7 प्रतिशत बढ़कर 525.64 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक्ससाइड इंडस्ट्रीज का मुनाफा जीएसटी बदलावों के कारण 26 प्रतिशत घटकर 173.64 करोड़ रुपये रह गया। कैफे कॉफी डे चलाने वाली कंपनी कॉफी डे ग्लोबल का घाटा बढ़कर 6.18 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि इस दौरान रेवेन्यू में 5.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी 39,506 ग्रैंड विटारा यूनिट्स को वापस बुला रही है। इन गाड़ियों के फ्यूल इंडिकेटर पार्ट में खराबी आई है, जिसे बदला जाएगा।

1 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना

सरकारी कंपनी हुडको देश में इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए एडीबी सहित कई बहुपक्षीय बैंकों से बातचीत चल रही है। एनटीपीसी की योजना देश में कई जगहों पर 700 मेगावाट, 1,000 मेगावाट और 1,600 मेगावाट क्षमता के नए न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट लगाने की है।

इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने 'आत्मंतन' ब्रांड की मालिक कंपनी स्पर्श इंफ्राटेक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए लगभग 240 करोड़ रुपये का सौदा किया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख