return to news
  1. Stocks To Watch: बाजार में हल्की तेजी, स्विगी और टाटा पावर जैसे शेयर पर रखें नजर, इनमें दिख सकता है एक्शन

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: बाजार में हल्की तेजी, स्विगी और टाटा पावर जैसे शेयर पर रखें नजर, इनमें दिख सकता है एक्शन

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 10, 2025, 09:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch: आज सेंसेक्स और निफ्टी पर वैश्विक दबाव दिख सकता है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है। स्विगी ने 10 हजार करोड़ जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा इंफ्रा और पावर सेक्टर की कंपनियों के लिए भी बड़े अपडेट्स हैं।

From the NIFTY firms, Bajaj Finance, Shriram Finance, Hindustan Unilever and Bajaj Finserv were among the biggest gainers. | Image: Shutterstock

शेयर बाजार में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

Stocks To Watch: बाजार ने मंगलवार की शुरुआत हल्की उतार-चढ़ाव के साथ की, जहां BSE Sensex 84,607 के स्तर पर मामूली गिरावट के साथ खुला, जबकि Nifty 50 ने 25,844 पर हल्की बढ़त दर्ज की। शुरुआती कारोबार में फार्मा सेक्टर दबाव में दिखाई दिया, जिससे सूचकांकों पर थोड़ी कमजोरी आई। इसके विपरीत, आईटी, मेटल, रियल्टी और मीडिया जैसे सेक्टरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली, जिनमें मीडिया इंडेक्स सबसे आगे रहा और बाजार की धारणा को सपोर्ट दिया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टॉप गेनर्स में M&M, Tata Steel, Trent, Adani Ports और TMPV शामिल रहे, जहां इन शेयरों में 0.46% से 0.69% तक की बढ़त देखने को मिली। दूसरी तरफ, Sun Pharma, L&T, Bajaj Finance, Titan और Bharti Airtel शुरुआत में कमजोर दिखाई दिए और 0.25% से 0.61% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की सूची में रहे।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की चाल थोड़ी धीमी रहने के आसार हैं। सुबह करीब 7 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स में गिरावट देखने को मिली और यह 52.7 अंक टूटकर 25,907.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो एक कमजोर शुरुआत का संकेत है। आज पूरे बाजार की नजरें दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर टिकी हैं। पहली, चीन से आने वाले महंगाई के आंकड़े और दूसरी, साल का आखिरी और सबसे अहम अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों पर फैसला। बाजार मानकर चल रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक सितंबर और अक्टूबर की तरह इस बार भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है।

ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला माहौल है। जापान का निक्केई और टॉपिक्स इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी हल्की बढ़त देखी गई है। हालांकि, अमेरिकी बाजार कल रात लगभग सपाट बंद हुए थे। एसएंडपी 500 और डाउ जोंस में मामूली गिरावट थी, जबकि नैस्डैक में बहुत हल्की बढ़त दर्ज की गई थी। इन वैश्विक संकेतों का असर आज भारतीय सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी 50 पर देखने को मिल सकता है।

स्विगी और जायडस पर रहेगा फोकस

आज फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में बड़ी हलचल हो सकती है। कंपनी ने पैसा जुटाने के लिए अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी क्यूआईपी खोल दिया है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 390.51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की योजना बाजार से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की है। फार्मा सेक्टर में जायडस लाइफसाइंसेज के लिए अच्छी खबर है। कंपनी की यूएई यूनिट ने एक कैंसर रोधी दवा के लिए फॉर्मिकॉन एजी के साथ साझेदारी की है, जिससे वे अमेरिका और कनाडा के बाजार में दवा सप्लाई कर सकेंगे।

इंफ्रा और पावर सेक्टर में भी एक्शन

टाटा पावर ने उत्तराखंड में एक नई ट्रांसमिशन लाइन शुरू की है, जिससे टिहरी-कोटेश्वर कॉम्प्लेक्स से 1000 मेगावाट बिजली की सप्लाई उत्तरी राज्यों को की जा सकेगी। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पिछला महीना शानदार रहा है। उनकी टोल कमाई सालाना आधार पर लगभग 16 फीसदी बढ़कर 716.1 करोड़ रुपये हो गई है। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को एनएचएआई से आंध्र प्रदेश में एक टोल प्लाजा चलाने के लिए 328.8 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी क्रीमलाइन डेयरी ने तेलंगाना में नया प्लांट लगाने के लिए 150 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया है। सरकारी कंपनी नाल्को ने अपनी बॉक्साइट खदान के विकास का काम दिलीप बिल्डकॉन को सौंपा है। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को जीएसटी विभाग से बड़ी राहत मिली है क्योंकि उन पर कोई टैक्स मांग नहीं निकली है, जबकि पहले 220 करोड़ रुपये की आशंका थी। अनुपम रसायन ने अमेरिका में 150 मिलियन डॉलर में एक कंपनी का अधिग्रहण किया है। हुडको 2500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है और एनआरबी बियरिंग्स के सीएफओ ने इस्तीफा दे दिया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख