return to news
  1. Stocks to Watch: आज इन 9 शेयरों में रहेगी धूम, नतीजों से लेकर बड़ी डील्स तक, यहां जानें सब कुछ

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch: आज इन 9 शेयरों में रहेगी धूम, नतीजों से लेकर बड़ी डील्स तक, यहां जानें सब कुछ

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 29, 2025, 09:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज यानी 29 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई शेयरों पर फोकस रहेगा। श्री सीमेंट, टीवीएस होल्डिंग्स और गो डिजिट ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। वहीं, स्टार हेल्थ का मुनाफा घटा है। स्वान डिफेंस और प्रीमियर एनर्जीज ने बड़े सौदों की घोषणा की है।

शेयर सूची

stocks-to-watch-29_oct-share updates

आज इन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

बुधवार को नवंबर सीरीज की शुरुआत घरेलू शेयर बाजारों के लिए हरे निशान में हुई। ओपनिंग में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 26,000 के पार पहुंच गया। बैंक निफ्टी में भी 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली। हालांकि, शुरुआती उछाल के बाद बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे फिसल गए। सेक्टोरल मोर्चे पर प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में हल्की तेजी रही, जबकि असेट मैनेजमेंट और फार्मा शेयरों में दबाव दिखा। ऑटो सेक्टर में भी कमजोरी नजर आई।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी किए, जो मिले-जुले रहे हैं। जहां सीमेंट और ऑटो सेक्टर से अच्छी खबरें आईं, वहीं हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर ने निराश किया। इसके अलावा, डिफेंस और इंफ्रा सेक्टर में भी कुछ बड़े सौदे हुए हैं, जिनका असर आज के कारोबार पर दिखना तय है।

तिमाही नतीजों का असर

शेयर बाजार हमेशा कंपनियों के प्रदर्शन पर चलता है और तिमाही नतीजे इसका सबसे बड़ा पैमाना होते हैं। श्री सीमेंट (Shree Cement) सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी श्री सीमेंट ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़कर 309.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में सिर्फ 76.64 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय भी 17.43% बढ़कर 4,761.07 करोड़ रुपये हो गई। बिक्री में 6.8% की बढ़ोतरी और महंगे सीमेंट की बिक्री (प्रीमियम सेगमेंट) ने इस मुनाफे को बढ़ाने में मदद की। कंपनी ने निवेशकों को 80 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

टीवीएस होल्डिंग्स (TVS Holdings): ऑटो सेक्टर से जुड़ी टीवीएस होल्डिंग्स के नतीजे भी बेहद दमदार रहे हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59.15% उछलकर 442.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कंपनी की बिक्री भी 24.20% बढ़कर 13,945.52 करोड़ रुपये हो गई। यह मजबूत प्रदर्शन आज शेयर में तेजी ला सकता है।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit): इंश्योरेंस सेक्टर की इस नई कंपनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तिमाही में गो डिजिट का मुनाफा 31% बढ़कर 116.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) 12.6% बढ़कर 2,667.4 करोड़ रुपये रहा। मोटर इंश्योरेंस सेगमेंट कंपनी के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सेगमेंट बना हुआ है।
स्टार हेल्थ (Star Health): हालांकि, हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर से स्टार हेल्थ ने निराश किया है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50% से ज्यादा घटकर 55 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का कहना है कि बढ़े हुए क्लेम और खर्चों के कारण मुनाफे पर दबाव देखा गया। हालांकि, कंपनी की प्रीमियम से होने वाली कमाई में बढ़ोतरी हुई है।

नए सौदे और बड़े ऐलान

स्वान डिफेंस (Swan Defence): डिफेंस सेक्टर में एक बड़ी खबर आई है। स्वान डिफेंस ने भारतीय नौसेना के लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक्स (LPDs) बनाने के लिए सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) के साथ एक बड़ा समझौता किया है। यह 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक बड़ा कदम है और इस खबर से आज स्वान डिफेंस के शेयर पर सबकी नजरें रहेंगी।
प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies): सोलर सेक्टर की इस कंपनी ने KSolare एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 51% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। KSolare सोलर इन्वर्टर बनाती है। इस अधिग्रहण से प्रीमियर एनर्जीज का कारोबार और मजबूत होगा।
एरिसइंफ्रा (Arisinfra Solutions): इंफ्रा सेक्टर की कंपनी एरिसइंफ्रा ने भी एक नई साझेदारी की है। कंपनी की सब्सिडियरी ने ट्रांसकॉन ग्रुप और अमोगाया प्रोजेक्ट्स के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। इसके तहत कंपनी प्रोजेक्ट्स के लिए सेल्स, मार्केटिंग और कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई का काम संभालेगी।

इनके अलावा, टाटा कैपिटल (Tata Capital) के भी नतीजे अच्छे रहे हैं, जहां मुनाफा 33% बढ़ा है, और ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज (Ideaforge) भी अपने पुराने बड़े आर्मी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा में रह सकती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख