return to news
  1. Stocks To Watch: Sensex-Nifty में दिखी मजबूती, आज Infosys समेत इन 18 स्टॉक्स में एक्शन

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: Sensex-Nifty में दिखी मजबूती, आज Infosys समेत इन 18 स्टॉक्स में एक्शन

विकास तिवारी

4 min read | अपडेटेड September 12, 2025, 10:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी Tata Motors, Maruti Suzuki India, Axis Bank और Infosys जैसे शेयरों में नजर आ रही है। इसके अलावा, कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें अलग-अलग कारणों से एक्शन दिख रहा है। इसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है।

शेयर सूची

स्टॉक टू वॉच

आज शेयर मार्केट में किन-किन स्टॉक्स पर रहेगी नजर?

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार, 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में तेजी नजर आई। इस समय BSE Sensex में 106.96 अंकों की तेजी हैी और यह 81,655.69 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 भी 42.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,049.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी Tata Motors, Maruti Suzuki India, Axis Bank और Infosys जैसे शेयरों में नजर आ रही है। इसके अलावा, कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें अलग-अलग कारणों से एक्शन दिख रहा है। इसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है।

ग्लोबल संकेत मजबूत

एशिया-प्रशांत बाजारों में सुबह बढ़त देखी गई। जापान का निक्केई 0.53 फीसदी ऊपर रहा, टोपिक्स 0.28 फीसदी बढ़ा। कोस्पी 1 फीसदी चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.76 फीसदी ऊपर रहा। वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी मजबूत रैली देखी गई। डाउ जोंस 617 अंक यानी 1.36 फीसदी उछला और 46,108 पर बंद हुआ।

S&P 500 करीब 0.85 फीसदी चढ़कर 6,587 पर और नैस्डैक 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 22,043 पर बंद हुआ। अगस्त महीने की CPI रिपोर्ट भी उम्मीद से ज्यादा रही। पिछले सत्र में सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 81,548 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी50 32 अंक चढ़कर 25,005 पर बंद हुआ।

इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन

  • Infosys: कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपए का शेयर बायबैक मंजूर किया है। साथ ही HanesBrands Inc. के साथ 10 साल की डिजिटल डील भी की है। इस बीच आज यह स्टॉक 1.06 फीसदी उछल गया है।
  • SBI: FSIB ने रवि रंजन को नया MD नियुक्त करने की सिफारिश की है। इसके शेयरों में 0.23 फीसदी की मामूली गिरावट है।
  • Indian Overseas Bank: बैंक ने चुनिंदा टेनर में MCLR 5 बेसिस पॉइंट घटाई है। कंपनी के शेयर आज 0.35 फीदी चढ़ गए हैं।
  • Canara Bank: इसकी सहायक कंपनी Canara Robeco AMC को IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली है। कंपनी के शेयरों में 0.31 फीसदी की कमजोरी है।
  • Marico: कंपनी ने HW Wellness (True Elements) में 46 फीसदी हिस्सेदारी 138 करोड़ रुपए में खरीदने का फैसला किया है। इसके शेयरों में भी 0.16 फीसदी की गिरावट है।
  • Mahindra & Mahindra: इसकी सहायक कंपनियों ने Mahindra Contech और PSL Media का अधिग्रहण किया है। इसके शेयरों में 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त है।
  • JSW Energy: कंपनी ने 317 मेगावॉट की नई रिन्यूएबल क्षमता शुरू की है। अब इसकी कुल क्षमता 13.097 गीगावॉट हो गई है। इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।
  • JSW Infrastructure: कंपनी ने बेल्लारी में रेल साइडिंग 57 करोड़ रुपए में खरीदी है। इशके शेयर BSE पर 0.78 फीसदी चढ़ गए हैं।
  • GMR Power: सुप्रीम कोर्ट ने GMR कमालंगा के पक्ष में कोल अलोकेशन पर ट्रिब्यूनल का फैसला बरकरार रखा। इसके शेयरों में आज करीब 2 फीसदी की तेजी है।
  • NBCC India: कंपनी ने राजस्थान मंडपम प्रोजेक्ट के लिए RIICO के साथ 3,700 करोड़ रुपए का MoU किया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में 0.68 फीसदी की बढ़त है।
  • Lodha Developers: कंपनी ने पालवा में 30,000 करोड़ रुपए के डाटा सेंटर पार्क के लिए समझौता किया है। इसके शेयर 0.43 फीसदी चढ़ गए हैं।
  • Bharat Forge: UK की Windracers के साथ UAV प्रोजेक्ट और UAE के साथ डिफेंस पार्ट्स डील पर MoU किया है। इसमें 1.07 फीसदी की मजबूती है।
  • JBM Auto: इसकी सहायक कंपनी JBM Ecolife को IFC से 100 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है। इसमें 7.26 फीसदी की मजबूत रैली देखी गई।
  • RailTel: कंपनी को नवी मुंबई और नासिक नगर निगम से 103 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट मिले हैं। रेलवे स्टॉक में आज 3.07 फीसदी की बढ़त नजर आई।
  • Travel Food Services: कंपनी ने कोचीन एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में F&B और लाउंज ऑपरेशन का कॉन्ट्रैक्ट जीता है। इसके शेयरों में 2.18 फीसदी की मजबूती है।
  • NLC India: कंपनी ने खानिज विदेश इंडिया के साथ मिनरल प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता किया है। इसमें 2.16 फीसदी की तेजी है।
  • Prostarm Info Systems: कंपनी को महाराष्ट्र पुलिस से 159 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह आज 0.71 फीसदी चढ़ गया है।
  • JTL Industries: कंपनी के CFO अतुल गर्ग ने इस्तीफा दिया है, जबकि नवीन कुमार लरैया को नया CFO बनाया गया है। इसके शेयरों में 0.48 फीसदी की गिरावट है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.