return to news
  1. Stocks To Watch: Tata Motors, Titan, Godrej और Lodha जैसे स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर, यहां देखें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: Tata Motors, Titan, Godrej और Lodha जैसे स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर, यहां देखें डीटेल

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड October 08, 2025, 09:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch: आज के ट्रेडिंग सेशन में कई प्रमुख कंपनियों की खबरें निवेशकों के लिए अहम होंगी। Tata Motors की बिक्री में गिरावट, Titan और Godrej में धीमा लेकिन पॉजिटिव ग्रोथ, Lodha Developers के प्री-सेल और CONCOR का लॉजिस्टिक्स विस्तार, बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

शेयर सूची

GODREJIND
--
LODHA
--
TITAN
--
stocks-to-watch-october-8-2025-tata-motors

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Stocks To Watch: शेयर बाजार ने 8 अक्टूबर की सुबह थोड़ी सुस्त शुरुआत की। सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 81,899 पर और निफ्टी 29 अंक नीचे 25,079 पर खुला, वहीं बैंक निफ्टी भी 141 अंक के नुकसान के साथ 56,098 पर था। शुरुआती ट्रेडिंग में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल शेयरों ने थोड़ा रंग दिखाया, लेकिन बाकी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ही रहे। रुपया भी हल्का मजबूत होकर 88.75/$ पर खुला।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज निवेशक ऑटो, FMCG, रियल एस्टेट, मेटल्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में एक्टिव ट्रेडिंग की संभावना देख रहे हैं। चलिए एक नजर उन स्टॉक्स पर डाल लेते हैं, जो आज फोकस में रहने वाले हैं।

Tata Motors

Tata Motors के मालिक Jaguar Land Rover (JLR) ने FY26 की दूसरी तिमाही में बिक्री में तेज गिरावट दर्ज की। रिटेल सेल्स में 17.1% और होलसेल सेल्स में 24.2% की कमी आई। UK में साइबर अटैक के कारण छह सप्ताह का उत्पादन ठहर गया। जुलाई में JLR की बिक्री पहले ही 11% घट चुकी थी।

Titan

Titan Company ने सितंबर तिमाही में घरेलू बिक्री में 18% और ज्वेलरी में 19% की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, पिछले साल के 25% विस्तार की तुलना में यह धीमा ग्रोथ है। उच्च सोने की कीमतों के कारण प्रीमियम ज्वेलरी की मांग कम हुई।

Godrej Consumer Products

Godrej Consumer Products ने Q2 FY26 में मिड-सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया। हाल की टैक्स सुधारों के बाद अब लगभग एक-तिहाई उत्पादों पर 5% GST लागू है, जो उपभोक्ताओं के लिए लागत कम कर सकता है। प्रभावित उत्पादों में साबुन, टैल्कम पाउडर, शैम्पू और शेविंग क्रीम शामिल हैं।

Lodha Developers

Lodha Developers ने Q2 FY26 में 4,570 करोड़ रुपये की प्री-सेल रिपोर्ट की, जो 7% YoY बढ़त दर्शाती है। कलेक्शन्स 13% बढ़कर 3,480 करोड़ रुपये हुए। कंपनी FY26 की दूसरी छमाही में बड़े लॉन्च की योजना बना रही है।

CONCOR

Container Corporation of India (CONCOR) ने UltraTech Cement के लिए सिलेबल टैंक कंटेनर के माध्यम से बड़े पैमाने पर सीमेंट ट्रांसपोर्ट शुरू किया। यह रोड से रेल परिवहन की ओर शिफ्टिंग है, जिससे रोड जाम कम होगा और पर्यावरण पर दबाव घटेगा।

Anant Raj ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस Rs 695.83 प्रति शेयर तय किया। Lloyds Metals को Thriveni Pellets Pvt Ltd में 49.99% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए CCI की मंजूरी मिल गई। IRB Infrastructure ने सितंबर में टोल कलेक्शन 11% बढ़कर Rs 556.7 करोड़ दर्ज किया। Associated Alcohols & Breweries ने SL-1 लाइसेंस मिलने के बाद मॉल्ट स्पिरिट्स का उत्पादन शुरू किया। KPIT Technologies ने N-Dream में कुल हिस्सेदारी 88.9% कर दी। Nila Infrastructures को अहमदाबाद निगम से स्लम रिहैब प्रोजेक्ट का LOI मिला।

ब्लॉक और बल्क डील्स

Shaily Engineering Plastics में Lighthouse India Fund ने 2.9% हिस्सेदारी Rs 284.5 करोड़ में बेची। Eimco Elecon (India) में Vijay Kedia की Kedia Securities ने लगभग 1% हिस्सेदारी खरीदी।

नई लिस्टिंग पर भी रहेगी नजर

Mainboard पर Om Freight Forwarders और Advance Agrolife की लिस्टिंग हुई। SME बोर्ड पर Sunsky Logistics, Infinity Infoway, Valplast Technologies, Zelio E Mobility, Chiraharit, Sheel Biotech, B.A.G. Convergence और Munish Forge लिस्ट हुए।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख