मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 10:43 IST
सारांश
हफ्ते के पहले दिन बाजार में हलचल तेज है। RBL बैंक में 3 अरब डॉलर के बड़े विदेशी निवेश की खबर है। वहीं, रिलायंस और HDFC बैंक के नतीजे अच्छे रहे, लेकिन इंडसइंड बैंक को घाटा हुआ है। आज कई कंपनियों को मिले नए ऑर्डर पर भी नजर रहेगी।
आज इन स्टॉक्स पर रहेगी फोकस
दिवाली के शुभ मौके पर शेयर बाजार ने जबरदस्त बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स करीब 650 अंकों की छलांग लगाकर खुला, जबकि निफ्टी ने लगभग 170 अंकों की तेजी दिखाई। बैंकिंग शेयरों के मजबूत नतीजों के दम पर बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 500 अंकों से ज्यादा चढ़ा। वहीं, मिडकैप इंडेक्स में भी दमदार तेजी देखने को मिली। पिछले तीन हफ्तों से जारी तेजी के बीच निफ्टी ने शुक्रवार को 25,781 का एक साल का उच्च स्तर छुआ था और इस महीने अब तक करीब 1,100 अंकों की मजबूती दर्ज की है।
तिमाही नतीजों का सीजन अब जोर पकड़ चुका है और कई बड़ी कंपनियों के नतीजे बाजार की चाल पर असर डाल रहे हैं। लेकिन आज जिस खबर ने सबका ध्यान खींचा है, वह है प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश।
बैंकिंग सेक्टर आज सुर्खियों में रहेगा, जिसका सबसे बड़ा कारण RBL बैंक है। दुबई के बड़े बैंक एमिरेट्स NBD (ENBD) ने RBL बैंक में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी (60% तक) खरीदने के लिए डील पक्की कर ली है। यह सौदा करीब 3 अरब डॉलर (लगभग 26,850 करोड़ रुपये) का है। यह भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और इक्विटी फंडरेज है। ENBD यह निवेश प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए करेगा। इस सौदे के हिस्से के रूप में, ENBD पब्लिक शेयरधारकों से 26% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएगा। इस खबर के बाद आज RBL बैंक के शेयर पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
बाजार पर तिमाही नतीजों का भी मिला-जुला असर दिखेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सितंबर तिमाही में 15.9% की बढ़त के साथ 22,146 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 9.9% बढ़ा है। HDFC बैंक का मुनाफा भी 10.8% बढ़कर 18,641 करोड़ रुपये रहा। सरकारी बैंक PNB ने भी कर्ज वसूली में सुधार और घटे बैड लोन के दम पर 14% ज्यादा मुनाफा (4,904 करोड़) कमाया है।
हालांकि, सभी बैंकों के लिए तिमाही अच्छी नहीं रही। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को तगड़ा झटका लगा है। बैंक पिछले साल 1,325 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले इस तिमाही 444.7 करोड़ रुपये के बड़े घाटे में चला गया है। फेडरल बैंक और RBL बैंक (डील से पहले के नतीजे) के मुनाफे में भी गिरावट देखी गई है। JSW एनर्जी का मुनाफा भी 17.4% घटा है, हालांकि LTTS के नतीजे अच्छे रहे हैं।
नतीजों के अलावा कई कंपनियां नए ऑर्डर मिलने से चर्चा में हैं। RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को पुणे में NADFM के लिए ऑफिस और आवासीय बिल्डिंग बनाने का 125.92 करोड़ रुपये का काम मिला है। इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon) को पेट्रोनेट LNG से गुजरात के दहेज में प्लांट के लिए 360.3 करोड़ रुपये का सिविल वर्क ऑर्डर मिला है।
रेल विकास निगम (RVNL) ने भी दक्षिण मध्य रेलवे से 144.4 करोड़ रुपये का OHE अपग्रेडेशन का ठेका हासिल किया है, क्योंकि वह सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी बनकर उभरी है। स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (Sterling and Wilson) ने भी राजस्थान, यूपी और दक्षिण अफ्रीका से कुल 1,772 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।
फार्मा सेक्टर में एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स को USFDA से एक इंजेक्शन के लिए फाइनल मंजूरी मिल गई है। FMCG सेक्टर में, मैरिको (Marico) ने ट्रू एलिमेंट्स (True Elements) में बची हुई 46.02% हिस्सेदारी भी खरीद ली है, जिससे यह उसकी 100% सब्सिडियरी बन गई है। वहीं, टाटा पावर (Tata Power) ने 30 नवंबर तक अपनी मुंद्रा यूनिट्स में ऑपरेशन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। बल्क डील्स में, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने डेल्हीवेरी (Delhivery) में 175.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि LTIMindtree ने IRB InvIT फंड में 60.93 करोड़ रुपये की यूनिट्स खरीदी हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।