return to news
  1. Stocks To Watch Today: बाजार में आज फिर दिखी कमजोरी, लेमन ट्री और NTPC समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: बाजार में आज फिर दिखी कमजोरी, लेमन ट्री और NTPC समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 12, 2026, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

निवेशकों के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहने वाला है। लेमन ट्री होटल्स अपनी सहायक कंपनी को अलग से लिस्ट करने की तैयारी में है। वहीं एनटीपीसी ने भारी भरकम रकम में सिन्नर थर्मल का अधिग्रहण पूरा किया है। मूडीज ने श्रीराम फाइनेंस का आउटलुक सुधार दिया है, जिससे इन स्टॉक्स में आज काफी सक्रियता देखी जा सकती है।

Stocks to watch 12 jan

आज बाजार पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर

Stocks To Watch Today: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 12 जनवरी 2026 को करीब 317 अंकों की गिरावट के साथ 83,259.26 पर खुला, जबकि पिछला बंद 83,576.24 था। वहीं, निफ्टी 50 भी 57.80 अंक फिसलकर 25,625.50 पर कारोबार करता दिखा, जो अपने पिछले बंद 25,683.30 से नीचे रहा। बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला, जहां निफ्टी बैंक 151.75 अंक टूटकर 59,099.80 पर खुला।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निवेशकों की नजर कई बड़ी कंपनियों पर रहेगी, जिन्होंने हाल ही में महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इन खबरों में नई पार्टनरशिप, बड़े अधिग्रहण और रेटिंग में बदलाव जैसे पहलू शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन अपडेट्स के कारण संबंधित कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी खासी हलचल देखने को मिल सकती है।

लेमन ट्री होटल्स और एनटीपीसी में बड़ी डील

होटल सेक्टर की प्रमुख कंपनी लेमन ट्री होटल्स ने अपनी सहायक कंपनी फ्लोर होटल्स को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। वारबर्ग पिनकस से जुड़ी कंपनी कोस्टल सीडर इन्वेस्टमेंट, फ्लोर होटल्स में 41.09 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए बोर्ड ने वारबर्ग पिनकस द्वारा 960 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दे दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि फ्लोर होटल्स को अगले 12 से 15 महीनों में भारतीय शेयर बाजार में एक अलग यूनिट के रूप में लिस्ट किया जाएगा।

दूसरी बड़ी खबर एनटीपीसी की ओर से आई है। कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के साथ सिन्नर थर्मल पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। यह अधिग्रहण 3800.14 करोड़ रुपये में किया गया है। इस थर्मल पावर प्लांट की क्षमता 1350 मेगावाट है और इस सौदे के बाद एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 86,987 मेगावाट हो जाएगी।

इन स्टॉक्स पर रखेगी नजर

बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर की बात करें तो श्रीराम फाइनेंस के लिए पॉजिटिव खबर है। मूडीज रेटिंग्स ने कंपनी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके आउटलुक को स्टेबल से सुधारकर पॉजिटिव कर दिया है। इससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर और बढ़ सकता है। वहीं स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल का बोर्ड अपनी सहायक कंपनी क्रिस फाइनेंशियल के खुद में विलय पर विचार कर रहा है। इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है और विलय की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

आईसीआईसीआई लम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी एक संवेदनशील खबर भी सामने आई है। कंपनी के एक अधिकारी ने गलती से दिसंबर 2025 की तिमाही के नतीजे अपने व्यक्तिगत व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दिए थे। हालांकि इसे एक घंटे के भीतर हटा लिया गया था, लेकिन कंपनी ने अब इस मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है और इसकी जानकारी शेयर बाजार को भी दी जाएगी।

अक्जो नोबेल इंडिया के बोर्ड ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स के एमडी पार्थ जिंदल को कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 9 जनवरी से प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही राजीव राजगोपाल को अब जॉइंट एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। वेदांता के लिए भी राहत की खबर है क्योंकि एनसीएलटी मुंबई ने इसकी विभिन्न इकाइयों के बीच पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में वेबसोल एनर्जी सिस्टम को आंध्र प्रदेश सरकार से 4 गीगावाट के सोलर सेल और मॉड्यूल प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी अपनी सुविधा के लिए 100 मेगावाट का कैप्टिव सोलर पावर प्लांट भी विकसित करेगी, जिससे उनकी परिचालन लागत में कमी आएगी।

बड़ी डील और इस्तीफों का दिखेगा असर

रिटेल सेक्टर में विशाल मेगा मार्ट के सप्लाई चेन के वाइस प्रेसिडेंट एस. रामेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बाजार में कुछ महत्वपूर्ण बल्क डील भी देखने को मिली हैं। बोफा सिक्योरिटीज ने एमटीआर टेक्नोलॉजीज में लगभग 54.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। वहीं टाइगर स्ट्रेटजीज फंड ने ईपीडब्ल्यू इंडिया में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है। टाटा कैपिटल के शेयरों में भी बड़ा ब्लॉक डील हुआ है, जिसमें सोसाइटे जनरल ने 50.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। लॉयड्स इंजीनियरिंग ने भी अमेरिका की एक कंपनी के साथ नई तकनीक के इस्तेमाल के लिए समझौता किया है, जिससे कंपनी भविष्य में नए जनरेशन के सेल्स बना सकेगी। इन सभी खबरों का आज बाजार पर सीधा असर देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख