मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड October 03, 2025, 09:29 IST
सारांश
Stocks To Watch: ग्लोबल मार्केट्स से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। कई कंपनियों के बड़े ऐलान और तिमाही अपडेट्स पर बाजार की नजर रहेगी। Hero MotoCorp, TVS Motor, Waaree Energies, IndiGo, United Spirits, Sammaan Capital जैसी कंपनियां फोकस में रहेंगी।
आज GIFT Nifty की मजबूती के चलते बाजार में तेजी रहने की संभावना
Stocks To Watch: 3 अक्टूबर की सुबह के सेशन में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। 9:28 बजे के आसपास BSE सेंसेक्स 147.10 अंक टूटकर 80,836.21 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 भी 64.30 अंक की गिरावट के साथ 24,772.00 पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं, अमेरिकी बाजार मजबूत बने हुए हैं, डाओ जोंस और नैस्डैक नए उच्च स्तर पर बंद हुए। अब नजर रहेगी उन स्टॉक्स पर, जिनसे जुड़े बड़े ऐलान निवेशकों का मूड तय कर सकते हैं।
देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने सितंबर 2025 में 8% सालाना बढ़त के साथ 6,87,220 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। घरेलू बिक्री 5% बढ़कर 6,47,582 यूनिट्स रही, जबकि एक्सपोर्ट्स लगभग दोगुने होकर 39,638 यूनिट्स पर पहुंच गए। नई लॉन्च हुई बाइक्स जैसे Hunk 125R, Hunk 160 और HR Deluxe ने एक्सपोर्ट ग्रोथ में अहम योगदान दिया।
Diageo की यूनिट United Spirits को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए 443 करोड़ रुपये के वॉटर चार्जेस को कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने विभाग को तीन महीने में पानी के इस्तेमाल से जुड़े बिलों का पुनर्मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है।
क्लीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी Waaree Energies ने बड़े एक्सपेंशन प्लान का ऐलान किया है। कंपनी लगभग 8,175 करोड़ रुपये के कैपेक्स से अपनी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और लिथियम आयन एडवांस्ड कैमिस्ट्री सेल प्लांट की क्षमता 3.5 GWh से बढ़ाकर 20 GWh करने जा रही है।
इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने Avenir Investment के जरिए Sammaan Capital (पहले Indiabulls Housing Finance) में 41.2% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। यह डील 8,850 करोड़ रुपये में हुई है और इससे IHC को भारतीय वित्तीय सेवा सेक्टर में बड़ी एंट्री मिल गई है।
IndiGo एयरलाइंस 26 अक्टूबर से कोलकाता और ग्वांगझू के बीच डेली डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके अलावा, कंपनी दिल्ली से ग्वांगझू के बीच भी जल्द डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है।
TVS Motor ने इतिहास रचते हुए अपनी सबसे ज्यादा तिमाही बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने Q2 FY26 में कुल 15.07 लाख यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 22% ज्यादा है। इसमें टू-व्हीलर बिक्री 22% बढ़कर 14.54 लाख यूनिट्स रही।
Zydus को अमेरिका की दवा नियामक संस्था USFDA से झटका लगा है। कंपनी की अमेरिकी यूनिट Sentynl Therapeutics को उसके नई दवा Copper Histidinate (CUTX-101) के लिए CRL (Complete Response Letter) मिला है। यह दवा बच्चों में Menkes रोग के इलाज के लिए बनाई गई थी।
भारत की हेल्थकेयर टेक कंपनी Indegene ने अमेरिका की मार्केटिंग सर्विसेज एजेंसी BioPharm का अधिग्रहण 106 मिलियन डॉलर में किया है। इस डील से कंपनी की AI-पावर्ड मार्केटिंग और AdTech क्षमताएं और मजबूत होंगी।
CSB Bank ने सितंबर तिमाही के प्रावधानिक आंकड़ों में दमदार ग्रोथ दिखाई है। बैंक की कुल जमा राशि 25% बढ़कर 39,651 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एडवांस 29% बढ़कर 34,730 करोड़ रुपये रहे। गोल्ड और ज्वेलरी लोन सेगमेंट में 37% की उछाल देखने को मिली।
बासमती चावल निर्माता KRBL ने PACL लिमिटेड की संपत्तियों की नीलामी में 402.86 करोड़ रुपये की बोली लगाकर जीत हासिल की है। यह बोली रिजर्व प्राइस 104.09 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।