मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड October 24, 2025, 10:04 IST
सारांश
आज शेयर बाजार में 8 शेयरों पर खास नजर रहेगी। इनमें डिफेंस शेयर, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प और प्रीमियर एनर्जीज शामिल हैं। सरकार के बड़े फैसलों, कंपनियों के नए एग्रीमेंट और विदेशी बाजार में एंट्री जैसी खबरों का इन पर सीधा असर दिखेगा।

Stock Market: आज NSE पर मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आज दिख सकती है हलचल
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती बढ़त टिक नहीं पाई और दोनों प्रमुख इंडेक्स फिसलकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स करीब 150 अंक नीचे और निफ्टी 25,850 के आसपास कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी रहा, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। डिफेंस और मेटल शेयरों में खरीदारी रही, वहीं FMCG और बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिखा।
गुरुवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज 8 शेयर ऐसे हैं जो बड़ी खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे। इनमें डिफेंस कंपनियों से लेकर फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयर शामिल हैं। कुछ कंपनियों के लिए अच्छी खबरें आई हैं, तो किसी के लिए थोड़ी चुनौती भरी। आइए जानते हैं कि आज कौन से शेयर आपकी वॉचलिस्ट में होने चाहिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने करीब 79,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस बड़ी मंजूरी से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है। इन प्रस्तावों में नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) एमके-II, ग्राउंड-बेस्ड मोबाइल ईएलआईएनटी सिस्टम और क्रेन वाले हाई मोबिलिटी व्हीकल जैसे अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं। इस खबर का सीधा फायदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) जैसी कंपनियों को मिल सकता है।
देश की दिग्गज दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) आज फोकस में है। कंपनी ने एली लिली एंड कंपनी (इंडिया) के साथ एक बड़ा समझौता किया है। इस डील के तहत, सिप्ला भारत में 'युरपीक' (Yurpeak) ब्रांड नाम से टिरज़ेपेटाइड (tirzepatide) दवा का डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन करेगी। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक अहम दवा है। इस समझौते से सिप्ला की डायबिटीज सेगमेंट में पकड़ और मजबूत होगी, जिसे बाजार एक पॉजिटिव खबर के तौर पर देख रहा है।
एनर्जी सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) भी आज खबरों में है। कंपनी ने के-सोलारे एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (KSolare Energy) में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है। यह सौदा करीब 86.7 करोड़ रुपये का होगा। इस अधिग्रहण के बाद, के-सोलारे प्रीमियर एनर्जीज की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी। यह कदम कंपनी के विस्तार की रणनीति का हिस्सा है और इससे उसके कारोबार को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
फार्मा सेक्टर से एक और अच्छी खबर है। कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज (Caplin Point) की सब्सिडियरी कंपनी कैपलिन स्टेरिल्स को अमेरिकी रेगुलेटर USFDA से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी निकार्डिपाइन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के जेनेरिक वर्जन के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल सर्जरी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए किया जाता है। यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे उसकी अमेरिकी बाजार में पहुंच बढ़ेगी।
इनके अलावा, लॉरस लैब्स (Laurus Labs) ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपना बिजनेस आउटलुक जारी किया है, जिसमें CDMO बिजनेस से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है। कायन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) की सिंगापुर बेस्ड सब्सिडियरी ने सेंसोनिक जीएमबीएच में अतिरिक्त 7% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मोटोजीबी के साथ पार्टनरशिप करके यूनाइटेड किंगडम (UK) के बाजार में एंट्री मारी है। दूसरी तरफ, वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के लिए थोड़ी निगेटिव खबर है, क्योंकि तमिलनाडु जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण ने कंपनी पर 9 करोड़ रुपये के टैक्स और जुर्माने की मांग को बरकरार रखा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।