मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 10, 2025, 10:10 IST
सारांश
आज शेयर बजार में कई शेयरों पर नजर रहेगी। बजाज ऑटो, नायका और कल्याण ज्वेलर्स ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। एचएएल को जीई से बड़ा आर्डर मिला है। वहीं, आज ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और वोडाफोन आइडिया के नतीजे आएंगे।

सेंसेक्स आज हरे निशान में बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार ने नए हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की जहां शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स 260 अंक उछलकर 83,527 और निफ्टी 80 अंक चढ़कर 25,591 के इंट्राडे हाई तक गया। बैंक निफ्टी भी 58,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था और मेटल, आईटी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जबकि सारे सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में थे। निफ्टी पर Infosys, Asian Paints, Tata Motors, HDFC Life, ONGC और Reliance में तेजी दिखी जबकि Trent, Eicher Motors, Apollo Hospitals, Max Healthcare, M&M और Eternal टॉप लूजर्स में रहे। हालांकि ओपनिंग कुछ मिली–जुली थी जहां सेंसेक्स शुक्रवार की क्लोजिंग से 18 अंक नीचे खुला था, निफ्टी 11 अंक ऊपर खुला था और बैंक निफ्टी 30 अंक नीचे से शुरुआत की थी जबकि रुपया मामूली कमजोरी के साथ 88.67/$ पर खुला था।
निवेशकों की नजर आज आने वाले बड़े नतीजों और पिछले हफ्ते के अंत में जारी हुए आंकड़ों पर रहेगी। कई बड़ी कंपनियों ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें बजाज ऑटो, नायका और कल्याण ज्वेलर्स ने मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी दिखाई है। वहीं, आज भी ओएनजीसी और बजाज फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। इसके अलावा, हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स (HAL) को मिला बड़ा ऑर्डर और स्विगी की फंड जुटाने की योजना भी बजार का सेंटिमेंट तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि आज किन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है।
सितंबर तिमाही के नतीजे अब तक मिले-जुले रहे हैं, लेकिन कुछ कंपनियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोपहिया वाहन बनाने वाली बड़ी कंपनी बजाज ऑटो का स्टैंडअलोन मुनाफा 23.7 प्रतिशत बढ़कर 2,479.7 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की आय भी 13.7 प्रतिशत बढ़कर 14,922 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। वहीं, एफएसएन ई-कामर्स वेंचर्स यानी नायका ने तो कमाल ही कर दिया। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 243 प्रतिशत उछलकर 34.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में सिर्फ 10.04 करोड़ रुपए था।
कल्याण ज्वेलर्स का मुनाफा भी लगभग दोगुना (99.5 प्रतिशत) बढ़कर 260.5 करोड़ रुपए रहा। इनके अलावा, जेएसडबल्यू सीमेंट ने शानदार वापसी करते हुए 86.4 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल कंपनी को 64.4 करोड़ का घाटा हुआ था। बायोकॉन, ग्लोबल हेल्थ, न्यूलैंड लैबोरेटरीज, फोर्स मोटर्स और टोरेंट फार्मा ने भी मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है।
हालांकि, सभी कंपनियों के लिए तिमाही अच्छी नहीं रही। पेट्रोनेट एलएनजी का मुनाफा 4.6 प्रतिशत घटकर 830.3 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की आय में भी 15.5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। शिपिंग कारपोरेशन आफ इंडिया का मुनाफा भी 35 प्रतिशत गिरकर 189.2 करोड़ रुपए पर आ गया। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के मुनाफे में भी 3.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है।
आज यानी 10 नवंबर को भी बजार में नतीजों का एक्शन जारी रहेगा। आज देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी अपने नतीजे पेश करेगी। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, इमामी, बजाज कंज्यूमर केयर, गुजरात गैस, हुडको, जिंदल स्टेनलेस, केपीआईटी टेक्नोलाजीस और वी-मार्ट रिटेल समेत कई कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी करेंगी। इन नतीजों का सीधा असर इन शेयरों की चाल पर देखने को मिलेगा।
नतीजों के अलावा कई शेयर बड़ी खबरों के चलते फोकस में हैं। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स (AHL) ने अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के साथ एक बड़ा समझौता किया है। यह समझौता 97 एलसीए एमके1ए प्रोग्राम के लिए 113 इंजन की सप्लाई से जुड़ा है। इंजन की डिलीवरी 2027 से 2032 के बीच होगी। अशोका बिल्डकान को उत्तर पश्चिमी रेलवे से 539.35 करोड़ रुपए का एक बड़ा आर्डर मिला है। यह खबर शेयर को दौड़ा सकती है।
इसके अलावा, स्विगी के बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिए 10,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। हैवेल्स इंडिया ने एचपीएल ग्रुप के साथ एक पुराने विवाद को सुलझा लिया है। हैवेल्स इसके लिए 129.60 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी, जिससे 'हैवेल्स' मार्क पर उसका पूरा अधिकार पक्का हो गया है।
बड़ी डील्स की बात करें तो भारती एयरटेल में एक बड़ा सौदा हुआ है। सिंगटेल की सब्सिडियरी पेस्टल ने कंपनी के 5.1 करोड़ शेयर (0.89 प्रतिशत हिस्सेदारी) 10,354.9 करोड़ रुपए में बेचे हैं। वहीं, पतंजलि फूड्स ने 1.75 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, जिसके लिए 13 नवंबर रिकार्ड डेट तय की गई है। आज पावर ग्रिड, अजंता फार्मा और रूट मोबाइल समेत कई शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।