return to news
  1. Stocks To Watch: Adani Ent, Swan Defence, Oil India और GAIL जैसी कंपनियों पर आज रहेगी निवेशकों की नजर, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: Adani Ent, Swan Defence, Oil India और GAIL जैसी कंपनियों पर आज रहेगी निवेशकों की नजर, नोट कर लें डीटेल

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड October 01, 2025, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch: भारतीय शेयर बाजार आज RBI MPC के फैसले और ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले सिग्नल्स के बीच पॉजिटिव शुरुआत कर सकता है। निवेशकों की नजर आज Adani Enterprises, Swan Defence, Oil India और GAIL सहित कई बड़े शेयरों पर रहेगी।

शेयर सूची

ADANIENT
--
SWANDEF
--
OIL
--
stocks-to-watch-adani-swan-oil-gail

आज कई नए शेयरों की लिस्टिंग भी हो रही है।

Stocks To Watch: इस महीने के पहले ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत पॉजिटिव रही। निवेशकों का मूड आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले से पहले भी उत्साहित दिखाई दिया। सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर खुला, जबकि निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत कारोबार करता दिखा। फार्मा, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टरों में तेज खरीदारी ने शुरुआती सेशन में बाजार की गति को और बढ़ाया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बता दें कि शुरुआती कारोबार में GIFT Nifty फ्यूचर्स 150 अंक ऊपर 24,761 पर थे। एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला, जहां जापान का निक्केई 225 1% गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.9% बढ़ा और हांगकांग का हैंगसेंग 0.87% ऊपर बंद हुआ।

आज बाजार में होगी लिस्टिंग

आज नए शेयरों की लिस्टिंग भी हो रही है। BMW Ventures, Epack Prefab Technologies और Jain Resource Recycling के शेयर मेनबोर्ड पर और Systematic Industries, Justo Realfintech, Gurunanak Agriculture, Praruh Technologies SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे। निवेशक इन शेयरों की परफॉर्मेंस पर नजर रख सकते हैं।

इन कंपनियों ने किए हैं बड़े समझौते

कॉर्पोरेट घोषणाओं में, Nestle India ने भारत में अपने प्रोजेक्ट्स के विस्तार और ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट के लिए MoU साइन किया है। ICICI Bank को 216.27 करोड़ रुपये के GST डिमांड को लेकर शो-कॉज नोटिस मिला है। Adani Enterprises की सब्सिडियरी ARTL ने दो हाइवे प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी खरीदने के समझौते किए हैं। Atlantaa को महाराष्ट्र में 2,485 करोड़ रुपये के एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट IRCON के साथ मिला है।

कुछ कंपनियों पर लगी है पेनाल्टी

बैंकिंग सेक्टर में, Indian Overseas Bank पर RBI ने PSL नियमों के उल्लंघन के लिए 31.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। Lupin को बच्चों के लिए जेनेरिक Rivaroxaban दवा बनाने की USFDA मंजूरी मिली है।

ऊर्जा और प्राकृतिक गैस सेक्टर में, Oil India और GAIL ने क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की है। वहीं, ICICI Lombard पर 1,901 करोड़ रुपये का GST डिमांड और पेनल्टी लागू की गई है। RITES ने Etihad Rail के साथ मोबिलिटी सेक्टर में सहयोग का MoU साइन किया है।

डिफेंस स्टॉक भी फोकस में रहेंगे

रक्षा और इंजीनियरिंग क्षेत्र में, Swan Defence and Heavy Industries ने Samsung Heavy Industries के साथ रणनीतिक MoU किया है। यह समझौता वाणिज्यिक जहाज निर्माण और हैवी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स के अवसर तलाशने के लिए किया गया है।

कुल मिलाकर, आज Adani Enterprises, Swan Defence, Oil India, GAIL, ICICI Bank, Lupin, ICICI Lombard और Nestle India जैसे शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। बाजार की दिशा आज इन बड़ी घोषणाओं और नए शेयरों की लिस्टिंग के आधार पर तय हो सकती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख