return to news
  1. Stocks to Watch: बाजार में दिखी हल्की तेजी, IRCTC से लेकर HCL Tech और अंबुजा सीमेंट्स तक... आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch: बाजार में दिखी हल्की तेजी, IRCTC से लेकर HCL Tech और अंबुजा सीमेंट्स तक... आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 23, 2025, 09:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज बाजार में IRCTC, HCL Tech और अंबुजा सीमेंट्स जैसे शेयर चर्चा में रहेंगे। IRCTC फरवरी 2026 से F&O सेगमेंट से बाहर हो जाएगा, जबकि HCL Tech ने $240 मिलियन की बड़ी अधिग्रहण डील की है। इसके अलावा, अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने ACC और ओरिएंट सीमेंट के मर्जर को मंजूरी दे दी है।

stocks to watch 23 dec

Stock To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks to Watch: 23 दिसंबर को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 85,690 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 33 अंकों की मजबूती के साथ 26,205 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बैंकिंग शेयरों में सीमित खरीदारी रही, जिससे निफ्टी बैंक 30 अंकों की तेजी के साथ 59,334 पर खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली, जहां HCL Tech, Maruti और Bharti Airtel टॉप गेनर्स रहे। वहीं दूसरी ओर TCS, ITC, Asian Paints, ICICI Bank और Infosys जैसे शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार की तेजी पर कुछ हद तक दबाव बना रहा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

IRCTC के निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। कंपनी 25 फरवरी 2026 से वायदा और विकल्प (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद कर देगी। वर्तमान में चल रहे दिसंबर, जनवरी और फरवरी के अनुबंध अपनी एक्सपायरी तक जारी रहेंगे, लेकिन इसके बाद नए अनुबंध नहीं आएंगे। दूसरी ओर, आईटी दिग्गज HCL Technologies की सॉफ्टवेयर इकाई ने $240 मिलियन (करीब ₹2000 करोड़) में 'Jaspersoft' का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ने बेल्जियम के स्टार्टअप 'Wobby' को भी खरीदने का फैसला किया है, जिससे डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में उसकी पकड़ मजबूत होगी।

अडानी ग्रुप का सीमेंट सेक्टर में मास्टरस्ट्रोक

अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने अपने कारोबार को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए एक बड़े मर्जर प्लान को मंजूरी दी है। कंपनी ने ACC लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) का खुद में विलय करने का फैसला किया है, जिससे 'वन सीमेंट प्लेटफॉर्म' तैयार होगा। इस सौदे के तहत, ACC के शेयरधारकों को हर 100 शेयरों के बदले अंबुजा के 328 शेयर मिलेंगे, जबकि ओरिएंट सीमेंट के शेयरधारकों को 100 शेयरों के बदले अंबुजा के 33 शेयर दिए जाएंगे। इस विलय से अडानी ग्रुप की सीमेंट बाजार में स्थिति काफी मजबूत होने वाली है।

रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में नए प्रोजेक्ट्स

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Estates) ने चेन्नई के मेदावक्कम में 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस प्रोजेक्ट से कंपनी को ₹5,000 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में, GPT Infraprojects राजस्थान के जोधपुर में ₹670 करोड़ के एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) बनकर उभरी है। इसके अलावा, एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की सहायक कंपनी को ठाणे नगर निगम से ₹329 करोड़ का ठोस कचरा प्रसंस्करण प्लांट बनाने का ठेका मिला है।

ओला इलेक्ट्रिक पर भी रहेगी नजर

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के निवेशकों के लिए सकारात्मक खबर यह है कि प्रमोटर ग्रुप द्वारा गिरवी रखे गए करीब 3.93% शेयरों को पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। कंपनी ने प्रमोटर की हिस्सेदारी बेचकर जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो, केनरा बैंक के एमडी और सीईओ पद के लिए ब्रजेश कुमार सिंह के नाम की सिफारिश की गई है। वहीं, मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) में आयकर विभाग की तलाशी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कंपनी ने बताया है कि इससे कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख