return to news
  1. Stocks To Watch Today: ट्रंप के बयान से बाजार को मिला सपोर्ट, आज इन स्टॉक्स पर होगी नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: ट्रंप के बयान से बाजार को मिला सपोर्ट, आज इन स्टॉक्स पर होगी नजर

विकास तिवारी

2 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 08:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बुधवार 10 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की उम्मीद है। जीएफटी निफ्टी 107 अंक ऊपर दिख रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर सकारात्मक बयान दिया है। इसके अलावा कई दिग्गज कंपनियों जैसे बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, सन फार्मा और ईचर मोटर्स पर निवेशकों की नजर रहेगी।

शेयर मार्केट

आज शेयर मार्केट में किन स्टॉक्स पर टिकी होगी निवेशकों की नजर?

बुधवार 10 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की संभावना है। जीएफटी निफ्टी सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर 107 अंक मजबूत होकर 25027 के स्तर पर दिख रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर सकारात्मक बयान दिया है। इसके चलते निवेशकों में उत्साह बढ़ा है और बाजार को ग्लोबल संकेतों से भी सपोर्ट मिल रहा है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड बैरियर्स को कम करने पर बातचीत चल रही है और जल्द ही सकारात्मक नतीजा सामने आएगा। इस बयान से भारतीय बाजार को बूस्ट मिला है। एशियाई बाजार भी मजबूती दिखा रहे हैं। निक्केई 0.36 प्रतिशत ऊपर, टॉपिक्स 0.22 प्रतिशत बढ़ा, कोस्पी 1.24 प्रतिशत उछला और एएसएक्स 200 भी 0.1 प्रतिशत ऊपर रहा। वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख इंडेक्स मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। डाउ जोंस 196 अंक चढ़कर 45711 पर, नैस्डैक 0.37 प्रतिशत बढ़कर 21879 पर और एसएंडपी 500 0.27 प्रतिशत ऊपर 6512 पर बंद हुआ।

मंगलवार की बात करें तो भारतीय बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक बढ़कर 81101 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 95 अंक चढ़कर 24869 के स्तर पर पहुंचा। लगातार दो सेशन से बाजार में तेजी बनी हुई है और आज भी पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद है।

आज किन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

ICICI Prudential Life Insurance: 12 सितंबर को फंडरेजिंग पर बोर्ड बैठक

Sun Pharma: हलोल प्लांट पर यूएसएफडीए की ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड स्टेटस

Bajaj Auto: जीएसटी कट का पूरा फायदा ग्राहकों को देगा, कीमतें 20,000 से 24,000 रुपए तक घटेंगी

Eicher Motors: रॉयल एनफील्ड सहित सभी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी कट का फायदा

Tata Motors: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की एसपीवी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

HEG: एसोसिएट भीलवाड़ा एनर्जी ने मलाना पावर कंपनी में स्टेक खरीदकर सिंगल ओनरशिप हासिल की

Blue Jet Healthcare: प्रोमोटर अख्शय बंसरिलाल अरोड़ा 1.19 करोड़ शेयर बेचेंगे

Sterling and Wilson Renewable Energy: राजस्थान में 415 करोड़ रुपए का सोलर प्रोजेक्ट मिला

Thermax: सब्सिडियरी फर्स्ट एनर्जी में 115 करोड़ रुपए का निवेश

Mamata Machinery: यूएई से तीसरी बार 9 लेयर ब्लोन फिल्म प्लांट का ऑर्डर

Bikaji Foods: ईडी समन पर कंपनी ने स्पष्टीकरण दिया

Bharat Electronics: 23 सितंबर को 0.90 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance stories, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification. Vikash is open to impactful story ideas and expert insights.