return to news
  1. Tata Motors, PNB, Voltas, Symphony... इन स्टॉक्स के उतार-चढ़ाव पर बना है बाजार का फोकस

मार्केट न्यूज़

Tata Motors, PNB, Voltas, Symphony... इन स्टॉक्स के उतार-चढ़ाव पर बना है बाजार का फोकस

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 08, 2025, 13:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing Stocks: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने के पहले और नतीजे आने के बाद कई कंपनियों के शेयर्स गुरुवार को तेजी से चढ़ने-उतरते नजर आए हैं। एक ओर जहां Tata Motors, Larsen & Toubro जैसे स्टॉक्स ऊपर चढ़े हैं, वहीं HDFC Bank, Eternal, ITC, Mahindra & Mahindra में गिरावट दर्ज की गई।

शेयर सूची

Buzzing stocks: टाटा मोटर्स, सिंफनी से लेकर पंजाब नेशनल बैंक और वोल्टास के स्टॉक्स आज फोकस में।

Buzzing stocks: टाटा मोटर्स, सिंफनी से लेकर पंजाब नेशनल बैंक और वोल्टास के स्टॉक्स आज फोकस में।

Buzzing Stocks: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क गुरुवार को सुस्ती के साथ ट्रेड करते नजर आए। Reliance Industries, ICICI Bank, Tata Motors, Larsen & Toubro के स्टॉक्स को मुनाफा होता तो दिखा लेकिन HDFC Bank, Eternal, ITC, Mahindra & Mahindra और Bharti Airtel में हुए घाटे ने इसके असर को कम कर दिया। दोपहर के कारोबार में SENSEX 270 अंकों की रेंज में रहा जबकि NIFTY50 इंडेक्स दिन उच्चस्तर 24,447.25 और निम्न स्तर 24,373.45 पर रहा।
एक नजर डालते हैं उन स्टॉक्स पर जिन पर बाजार की सबसे ज्यादा निगाहें टिकी हैं-
Symphony: एयर कूलर निर्माता कंपनी के शेयर्स ऊंची छलांग लगाते हुए 12.33% के इजाफे के साथ दिन के सबसे ऊंचे स्तर ₹1,347.90 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। एक दिन पहले ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बताया था कि ऑपरेशन्स से उसकी आमदनी पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 47% बढ़कर ₹488 करोड़ पर पहुंच गई है।
Coal India: भारत की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया के शेयर्स 3.03% उछलकर ₹395 पर पहुंच गई। बुधवार को कोल इंडिया ने बताया था कि FY25 की चौथी तिमाही के दौरान उसके नेट प्रॉफिट में 12% इजाफा दर्ज किया गया है और अब यह ₹9,604.02 करोड़ पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान ₹8,572.14 करोड़ पर था।
Voltas: एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी के शेयर्स में 3.46% का इजाफा दर्ज किया गया और ये ₹1,287.60 प्रति शेयर पर पहुंच गए। वोल्टास ने भी जनवरी-मार्च की तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी को इस दौरान Q4FY24 की तुलना में 108% ज्यादा मुनाफा हुआ।
Punjab National Bank: पब्लिक सेक्टर लेंडर Punjab National Bank (PNB) के शेयर्स में गिरावट देखी गई और ये 0.39% के घाटे के साथ ₹93.88 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। बुधवार को बैंक ने बताया था कि Q4FY25 में उसे f ₹4,567 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जबकि Q4FY24 में यह ₹3,010 करोड़ पर रहा था।
Niva Bupa Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा कंपनी Niva Bupa Health Insurance Company के शेयर्स 13% की उछाल के साथ ₹91.88 प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी ने चौथी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन टैक्स के बाद प्रॉफिट में 31.2% का इजाफा रिपोर्ट किया था।
Tata Motors: अमेरिका और यूके के बीच व्यापार समझौते की चर्चा के बीच Tata Motors के शेयर्स में आज उछाल देखा गया। टाटा मोटर्स Jaguar Land Rover को संभालती है जिसका यूके की लग्जरी गाड़ियों के उत्पादन में दबदबा है और अमेरिकी बाजार में भी अच्छी पकड़ है।
Dabur India: FMCG उत्पाद बनाने वाली अग्रणी कंपनी के शेयर्स गुरुवार को 4.27% तक नीचे जा गिरे और ₹461.95 प्रति शेयर पर ट्रेड करते नजर आए। कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में 8.35% की गिरावट रिपोर्ट की थी।
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।