return to news
  1. 1:5 Stock Split, डिविडेंड अलर्ट और साथ ही 14.4% का नेट प्रॉफिट... Zydus Wellness के Q4 रिजल्ट्स की खास बातें

मार्केट न्यूज़

1:5 Stock Split, डिविडेंड अलर्ट और साथ ही 14.4% का नेट प्रॉफिट... Zydus Wellness के Q4 रिजल्ट्स की खास बातें

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 15:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Zydus Wellness Ltd. के रिजल्ट का असर शेयरों पर भी देखने को मिला और यह ग्रीन में ट्रेड हो रहे थे। कंपनी ने पिछले फाइनेंशिल ईयर के इसी क्वार्टर में 150.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

शेयर सूची

ZYDUSWELL
--
Zydus Wellness के चौथे तिमाही के नतीजे

Zydus Wellness के चौथे तिमाही के नतीजे

Zydus Wellness ने फाइनेंशिल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर यानी कि मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। FY25 के आखिरी क्वार्टर में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14.4% की तेजी दर्ज की गई, फूड, न्यूट्रिशन और पर्सनल केयर सेगमेंट में कंपनी का के मजबूत प्रदर्शन के दम पर कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 171.9 करोड़ रुपये का रहा। कंपनी के रिजल्ट का असर शेयरों पर भी देखने को मिला और यह ग्रीन में ट्रेड हो रहे थे। कंपनी ने पिछले फाइनेंशिल ईयर के इसी क्वार्टर में 150.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

कंपनी के बोर्ड ने अपने स्टॉक को 10 रुपये की फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर के साथ उप-विभाजन को मंजूरी दे दी है, जिसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन 2 रुपये फेस वैल्यू के पांच इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा। Zydus Wellness Ltd. ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि चौथे क्वार्टर में ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू 910.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी पीरियड में यह 778 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च 740.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी पीरियड में यह 632.2 करोड़ रुपये था।

किन सेगमेंट्स ने दिया जबर्दस्त फायदा?

कंपनी ने कहा कि मार्केटिंग पहलों पर निरंतर जोर देने के साथ, न्यूट्रालाइट, ग्लूकोन-डी, एवरीथ और नाइसिल समेत कई प्रमुख ब्रांड्स ने तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। 2024-25 के लिए, कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 346.9 करोड़ रुपये था, जबकि 2023-24 में यह 266.9 करोड़ रुपये था। कंपनी का FY25 में ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू 2,708.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY24 में यह 2,327.8 करोड़ रुपये था।

फाइनल डिविडेंड का सिफारिश

फूड एंड न्यूट्रिशन सेगमेंट ने बढ़िया प्रदर्शन करना जारी रखा और तिमाही में 15.4% और FY25 के लिए 13% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने कहा कि पर्सनल-केयर सेगमेंट ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा, तिमाही के लिए 22.5% और FY25 के लिए 33.4% की जबर्दस्त वृद्धि हासिल की। Zydus Wellness ने कहा कि बोर्ड ने 30 जुलाई, 2025 को होने वाली आने वाली एजीएम में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन, 10 रुपये वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹6 के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।