return to news
  1. Stock Market Wrap: इतना गिरा बाजार कि टूट गया 7 महीने का रिकॉर्ड, सेंसेक्स 733 अंक गिरकर हुआ बंद

मार्केट न्यूज़

Stock Market Wrap: इतना गिरा बाजार कि टूट गया 7 महीने का रिकॉर्ड, सेंसेक्स 733 अंक गिरकर हुआ बंद

विकास तिवारी

2 min read | अपडेटेड September 26, 2025, 15:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market Wrap: शेयर बाजार में आज लगातार 6ठें दिन भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी में इस हफ्ते जितनी गिरावट आई है, उसने पिछले 7 महीने का सबसे खराब हफ्ते का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Stock market Wrap hindi 26 September nifty

Stock Market Wrap: बाजार में 6ठे दिन भी बिकवाली जारी

Stock Market Wrap: शेयर बाजार में आज लगातार 6ठें दिन भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी में इस हफ्ते जितनी गिरावट आई है, उसने पिछले 7 महीने का सबसे खराब हफ्ते का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सेंसेक्स 733 अंक गिरकर 80,426 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी-50 236 अंक टूटकर 24,654 पर कारोबार बंद किया।

ये हैं आज के टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में टॉप गेनर्स में L&T सबसे आगे रहा, जिसका शेयर 2.77% चढ़कर ₹3,745 पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स 1.47% बढ़कर ₹674, ITC 1.21% बढ़कर ₹405.05, रिलायंस 0.48% बढ़कर ₹1,379 और मारुति 0.18% बढ़कर ₹16,299.40 पर रहे। वहीं, टॉप लूजर्स में M&M पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा, जिसका शेयर 3.62% गिरकर ₹3,400.25 पर आ गया। टाटा स्टील 2.84% टूटकर ₹167.40, Eternal 2.83% गिरकर ₹322.90, बजाज फाइनेंस 2.75% फिसलकर ₹985 और एशियन पेंट्स 2.62% घटकर ₹2,340 पर बंद हुए।

लगभग सभी सेक्टर पर दिखा दबाव

आज सेक्टोरल इंडेक्स में ज्यादातर दबाव ही देखने को मिला। आईटी इंडेक्स 2.45% टूटकर सबसे बड़ा लूजर रहा, जबकि फार्मा 2.14% और हेल्थकेयर 2.06% गिरा। मेटल इंडेक्स में भी 1.93% की कमजोरी आई। इसके अलावा पीएसयू बैंक 1.78%, प्राइवेट बैंक 1.12% और फाइनेंशियल सर्विसेज 1.11% गिरावट में रहे। ऑटो, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स भी 1% से ज्यादा गिरे। वहीं, FMCG इंडेक्स ने तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया और सिर्फ 0.47% नीचे रहा। कुल मिलाकर, लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए और बाजार में दबाव का माहौल हावी रहा।

आज के सेशन में बिकवाली का एक बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा सेक्टर पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा रही। एक्सपर्ट की मानें तो ट्रंप अब देश-विशेष की बजाय प्रोडक्ट-विशेष टैरिफ की ओर बढ़ रहे हैं। भारत जेनेरिक दवाओं का बड़ा निर्यातक है, इसलिए फिलहाल उस पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आगे चलकर जेनेरिक दवाएं भी निशाने पर आ सकती हैं। इस वजह से फार्मा शेयरों पर सेंटीमेंटल दबाव बना है और बाजार में गिरावट गहराई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख