return to news
  1. Stock Market Wrap: बाजार बंद होने के आखिरी घंटे में पलटी बाजी, बिहार नतीजों के बीच Sensex 84 अंक चढ़ा, Nifty 25910 पर

मार्केट न्यूज़

Stock Market Wrap: बाजार बंद होने के आखिरी घंटे में पलटी बाजी, बिहार नतीजों के बीच Sensex 84 अंक चढ़ा, Nifty 25910 पर

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड November 14, 2025, 15:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज Sensex एक समय पर करीब 450 अंक टूटकर 84,029.32 के स्तर पर आ गया था। हालांकि बाद में मजबूत रिकवरी के चलते यह हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। Nifty 50 की बात करें तो यह भी एक समय पर करीब 140 अंक टूटकर 25,740.80 के स्तर पर आ गया था। बाजार बंद होने के आखिरी घंट में शेयर बाजार ने मजबूत वापसी की।

Stock Market

Stock Market: आज के कारोबार में Sensex के 30 में से ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं।

Stock Market Wrap: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं। यहां NDA को स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। इस बीच आज 14 नवंबर को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबार में BSE Sensex में 115.55 अंकों की तेजी रही और यह 84,587.47 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी तरफ Nifty 50 भी 32.65 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,914.45 के लेवल पर क्लोज हुआ। बिहार में स्थिर सरकार की उम्मीदों ने सेंटीमेंट को बेहतर किया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बाजार में अचानक दिखी खरीदारी

आज Sensex एक समय पर करीब 450 अंक टूटकर 84,029.32 के स्तर पर आ गया था। हालांकि बाद में मजबूत रिकवरी के चलते यह हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। Nifty 50 की बात करें तो यह भी एक समय पर करीब 140 अंक टूटकर 25,740.80 के स्तर पर आ गया था। बाजार बंद होने के आखिरी घंट में शेयर बाजार ने मजबूत वापसी की।

Eternal, Trent समेत ये शेयर भागे

आज के कारोबार में Sensex के 30 में से ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी Eternal, Trent, BEL, SBIN और Bajaj Finance में देखी गई। दूसरी तरफ Infosys, TMCV, TMPV, Tata Steel और ICICI Bank जैसे शेयर टॉप लूजर्स रहे।

आज NSE पर मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी उछल गया। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी PSU बैंक, FMCG समेत ये सेक्टर्स चढ़े

सेक्टर वाइज परफॉर्मेंस की बात करें तो आज इसका प्रदर्शन मिला-जुला रहा। सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी PSU बैंक, FMCG और फार्मा शेयरों में दिखी। दूसरी तरफ आज IT शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।

इंडेक्स (Index)प्रतिशत (%)
Nifty Auto-0.52
Nifty Financial Services 25/500.44
Nifty FMCG0.57
Nifty IT-1.03
Nifty Media0.03
Nifty Metal-0.89
Nifty Pharma0.59
Nifty PSU Bank1.17
Nifty Private Bank0.15
Nifty Realty-0.08
Nifty Healthcare Index0.42
Nifty Consumer Durables0.13
Nifty Oil & Gas0.11
Nifty MidSmall Healthcare0.17
Nifty Financial Services Ex-Bank0.53
Nifty MidSmall Financial Services0.52
Nifty MidSmall IT & Telecom-0.42
Nifty Chemicals-0.64
Nifty500 Healthcare0.24

बाजार में रिकवरी की क्या है वजहें

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे

आज पूरे दिन बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों की तरह शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती रुझानों में बिहार में NDA और महागठबंधन के बीच थोड़ी टक्कर नजर आ रही थी। हालांकि समय बीतने के साथ यह साफ हो गया कि बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनने वाली है।

रिपोर्ट लिखे जाने के समय के रुझानों में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर आगे दिख रही थी। वहीं महागठबंधन 40 से भी कम सीटों तक सिमटती दिख रही थी। स्थिर सरकार और पुरानी नीतियां आगे भी जारी रहने की उम्मीदों के चलते निवेशकों ने बाजार बंद होने से ठीक पहले खरीदारी की। इसके चलते Sensex-Nifty अचानक नेगेटिव से पॉजिटिव हो गया।

मूडीज रेटिंग्स का अनुमान

मूडीज रेटिंग्स ने भारत की आर्थिक वृद्धि के बारे में पॉजिटिव अनुमान पेश किया है। एजेंसी का कहना है कि 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। मूडीज ने मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च और लगातार बढ़ती खपत को इस वृद्धि के प्रमुख कारण बताया है, हालांकि उसने यह भी कहा कि प्राइवेट सेक्टर की कैपेक्स यानी पूंजीगत खर्च अभी भी थोड़ा सतर्क बना हुआ है।

वैल्यू बाइंग

गुरुवार की दोपहर जिस तेज बिकवाली की वजह से बाजार फ्लैट बंद हुए थे, उसके बाद शुक्रवार को निवेशकों ने फिर से खरीदारी शुरू की। बिहार चुनावों को लेकर शुरुआती घबराहट भी धीरे-धीरे खत्म हो गई और बाजार में वैल्यू बाइंग देखने को मिली। इससे बाजार को मजबूती मिली और सेंटीमेंट में सुधार दिखा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख