return to news
  1. Stock Market Week ahead: इस हफ्ते US टैरिफ और आर्थिक आंकड़े होंगे अहम, इन फैक्टर्स पर टिकी बाजार की नजर

मार्केट न्यूज़

Stock Market Week ahead: इस हफ्ते US टैरिफ और आर्थिक आंकड़े होंगे अहम, इन फैक्टर्स पर टिकी बाजार की नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 30, 2025, 08:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) जैसे मैक्रो इकनॉमिक डेटा, अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी घटनाएं और अन्य ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान FII की ट्रेडिंग एक्टिविटी और कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी।

Stock Market

Stock Market: भारत में सप्ताह की शुरुआत 30 जून को मई के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से होगी।

Stock Market week ahead: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मजबूत रैली देखी गई। अब नए हफ्ते में बाजार की चाल कैसी रहेगी, यह कई अहम फैक्टर्स पर निर्भर करेगा। स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) जैसे मैक्रो इकनॉमिक डेटा, अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी घटनाएं और अन्य ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग एक्टिविटी और कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी।

इन फैक्टर्स पर रहेगी बाजार की नजर

एक जुलाई को मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़े आएंगे, जिससे भारत के इंडस्ट्रियल सेक्टर और ऑर्डर इनफ्लो की स्थिति की जानकारी मिलेगी। इसके बाद तीन जुलाई को सर्विसेज PMI के आंकड़े जारी किए जाएंगे। पश्चिम एशिया में जियो-पॉलिटिकल टेंशन कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण पिछले हफ्ते स्थानीय शेयर बाजार में तेज उछाल आया।

पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1650.73 अंक या दो फीसदी चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 525.4 अंक या दो फीसदी के लाभ में रहा।

एक्सपर्ट्स की ये है राय

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, "इस हफ्ते भारत और अमेरिका से कई अहम आर्थिक आंकड़े जारी किए जाएंगे, जो बाजार की धारणा और केंद्रीय बैंक के नजरिए को प्रभावित करेंगे। भारत में सप्ताह की शुरुआत 30 जून को मई के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से होगी।"

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, "जैसे-जैसे पहली तिमाही के नतीजों का सीजन नजदीक आ रहा है, निवेशक ग्रोथ के रुझानों के शुरुआती संकेतकों के रूप में कंपनियों के प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में अमेरिका द्वारा प्रमुख वैश्विक भागीदारों के साथ अंतिम रूप दिए जाने वाले ट्रेड डील को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है।"

उन्होंने कहा, "इसके साथ बाजार भागीदार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था में सुधार का आकलन करने के लिए अमेरिका के गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों के साथ-साथ भारत के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।"

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड (वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "हमें उम्मीद है कि बाजार में लगातार तेजी देखने को मिलेगी। इसे इंस्टीट्यूशनल इनफ्लो में सुधार, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की संभावनाओं से समर्थन मिलेगा।"

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, "घरेलू स्तर पर IIP और PMI के आंकड़ों पर फोकस किया जाएगा। साथ ही मानसून की प्रगति और FII की गतिविधियां भी बाजार को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख