मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 13:05 IST
सारांश
Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने दावा किया है कि यूक्रेन रूस के साथ जंग रोकने के लिए मान गया है। ट्रंप ने बताया है कि सऊदी अरब के जेद्दाह में हुई बातचीत के दौरान यूक्रेन ने युद्ध रोकने पर सहमति जताई। ट्रंप को उम्मीद है कि रूस भी मान जाएगा।
At 12:40 PM, the S&P BSE SENSEX was trading at 73,723.58, down 378.74 points, or 0.51% | Image: Shutterstock
आज के कारोबार में Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो ज्यादातर शेयरों में गिरावट है। इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है। दूसरी ओर IndusInd Bank और Kotak Mahindra Bank के शेयरों में तेजी है।
अमेरिकी मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। Dow Jones Industrial में बीते मंगलवाल को 1.14 फीसदी की गिरावट आई और यह 41,433.48 पर बंद हुआ।
S&P 500 में भी 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 5,572.07 पर आ गया है। इसके अलावा, Nasdaq Composite की बात करें तो यह 0.18 फीसदी लुढ़ककर 17,436.10 पर बंद हुआ है।
आज एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी महज 2 अंकों की बढ़त के साथ फ्लैट है। Nikkei 225 में 105.72, Straits Times में 9.10, Taiwan Weighted में 302.75 अंक, KOSPI में 37.71 अंक और Jakarta Composite में 82.95 अंक की तेजी दिख रही है। दूसरी ओर, SET Composite में 11.85 अंक, Hang Seng में 7 अंक और Shanghai Composite में 5.05 अंकों की कमजोरी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद यू-टर्न ले लिया अब वे कनाडा के आयात पर टैरिफ को 50% तक नहीं बढ़ाएंगे। कनाडाई मेटल पर आयात शुल्क दोगुना करने की घोषणा के छह घंटे बाद ही ट्रंप अपने फैसले से पीछे हट गए। हालांकि, 25% टैरिफ अभी भी जारी है और 12 मार्च से लागू होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि यूक्रेन रूस के साथ जंग को विराम देने के लिए मान गया है। ट्रंप ने बताया है कि सऊदी अरब के जेद्दाह में हुई बातचीत के दौरान यूक्रेन ने युद्धविराम पर सहमति जताई है और उम्मीद है कि रूस भी मान जाएगा।
ट्रंप ने कहा कि इस भयंकर जंग में दोनों तरफ के सैनिकों की जान जा रही है, इसलिए सीजफायर बेहद जरूरी है। उन्होंने कि कहा कि यूक्रेन के साथ ओवल ऑफिस में हुई पिछली बातचीत और अब में काफी फर्क है और अब सीजफायर हो गया है।
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) बुधवार सुबह 0.03 फीसदी बढ़कर 103.44 पर है। जो इंडेक्स छह विदेशी करेंसी के एक बास्केट के मुकाबले डॉलर के मूल्य को मापता है। इसमें प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती या कमजोरी का मूल्यांकन किया जाता है। इस बास्केट में ब्रिटिश पाउंड, यूरो, स्वीडिश क्रोना, जापानी येन, स्विस फ्रैंक जैसी मुद्राएं शामिल हैं। 12 मार्च को रुपया 0.15% बढ़कर 87.21 डॉलर पर बंद हुआ।
बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही। बुधवार सुबह WTI क्रूड ऑयल की कीमतें 0.70 फीसदी बढ़कर $66.71 पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 0.52% बढ़कर $69.92 पर थी।।
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 2,823.76 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे। इस बीच, NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 11 मार्च, 2024 को 2,001.79 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार थे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख