मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 12:41 IST
सारांश
Stock Market: पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 1,134.48 अंक या 1.55 फीसदी चढ़ा। वहीं NSE Nifty 427.8 अंक या 1.93 फीसदी के लाभ में रहा। हालांकि, अब इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और अमेरिका के टैरिफ से जुड़े फैसलों समेत कई घटनाओं से तय होगी।
Stock Market: Dow Jones Industrial में 222.64 अंकों की बढ़त है और यह 42,801.72 के लेवल पर बंद हुआ है।
Sensex की 30 कंपनियों की बात करें तो ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। Power Grid, HUL और Infosys के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। इसके अलावा, Zomato और Indusind bank के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी FMCG, निफ्टी बैंक, मीडिया, मेटल और आईटी इंडेक्स हरे निशान पर हैं। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई है। Dow Jones Industrial में 222.64 अंकों की बढ़त है और यह 42,801.72 के लेवल पर बंद हुआ है।
S&P 500 इंडेक्स में भी 31.68 अंकों की तेजी है और यह 5,770.20 पर आ गया है। इसके अलावा, Nasdaq Composite में 126.96 अंकों की मजबूती है और यह 18,196.22 पर बंद हुआ है।
दूसरी ओर, एशियन मार्केट में कमजोरी दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी में 62.00 अंकों की गिरावट है। वहीं, Straits Times में 2.74 अंकों की मामूली कमजोरी है। Hang Seng में 420.14 अंकों की बड़ी गिरावट दिख रही है। Taiwan Weighted की बात करें तो यह 59.83 अंक लुढ़क गया है।
इसके अलावा, SET Composite में 7.79 अंक, Jakarta Composite में 14.45 अंक और Shanghai Composite में 20.75 अंक की गिरावट है। दूसरी ओर, Nikkei 225 में 208.68 अंक और KOSPI में 13.77 अंक की तेजी दिख रही है।
मार्च के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों (FPI) ने भारतीय इक्विटी बाजार से पैसा निकालना जारी रखा। ग्लोबल ट्रेड टेंशन बढ़ने के बीच FII ने ₹24,753 करोड़ (लगभग $2.8 बिलियन) निकाल लिए। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चला है कि 2025 में अब तक FPI द्वारा कुल निकासी ₹1.37 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। यह शुद्ध निकासी का लगातार 13वां सप्ताह भी है।
नए हफ्ते में कई अहम घटनाएं होंगी, जिनसे शेयर बाजार की दिशा तय होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक विदेशी निवेशकों की एक्टिविटी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों पर उनके प्रभाव पर बारीकी से नजर रखेंगे।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड-रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “आगामी कारोबारी सप्ताह छुट्टियों के कारण छोटा रहेगा और बाजार भागीदार प्रमुख घरेलू घटनाओं की गैर-मौजूदगी में वैश्विक घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखेंगे। इन फैक्टर्स में टैरिफ, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों की चाल शामिल है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख