return to news
  1. Stock Market: फिर बिगड़ा बाजार का मूड, Sensex-Nifty में भारी बिकवाली, प्रॉफिट-बुकिंग समेत 5 बड़ी वजहें

मार्केट न्यूज़

Stock Market: फिर बिगड़ा बाजार का मूड, Sensex-Nifty में भारी बिकवाली, प्रॉफिट-बुकिंग समेत 5 बड़ी वजहें

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 11:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा कमजोरी UltraTech Cement, NTPC, Axis Bank, M&M और Larsen and Toubro के शेयरों में दिख रही है। हालांकि, Indusind Bank, Asian Paints और Sun Pharmaceutical के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

Stock Market

Stock Market: निवेशक अप्रैल महीने के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट के आंकड़ों से पहले सतर्क हो गए हैं।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त दबाव है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 900 अंकों की गिरावट रही और इसने 81261.96 के निचले स्तर को छू लिया। वहीं, Nifty 50 भी 24800 के नीचे चला गया। Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा कमजोरी UltraTech Cement, NTPC, Axis Bank, M&M और Larsen and Toubro के शेयरों में दिख रही है।

हालांकि, Indusind Bank, Asian Paints और Sun Pharmaceutical के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। यहां बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण बताए गए हैं।

1. मार्केट में प्रॉफिट-बुकिंग

एनालिस्ट्स का कहना है कि मंगलवार को बाजार में बिकवाली का दबाव मुख्य रूप से दो दिन की बढ़त के बाद मुनाफावसूली की वजह से देखा गया। इन दो दिनों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1.51% और निफ्टी50 इंडेक्स 1.59% तक चढ़ा था।

इस बीच, सेंसेक्स फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है। इंडिया VIX 4.85% बढ़कर 18.90 पर पहुंच गया।

2. घरेलू आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क

निवेशक अप्रैल महीने के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट के आंकड़ों से पहले सतर्क हो गए हैं। ये आंकड़े बुधवार को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, इस सप्ताह के अंत में पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होंगे।

3. ग्लोबल मार्केट पर दबाव

आज ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दबाव है। बीती रात अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता के चलते आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली हो रही है। आज Nikkei 225, Hang Seng, Taiwan Weighted, KOSPI, SET Composite और Shanghai Composite में कमजोरी है।

4. बड़ी कंपनियों की गिरावट से बाजार लुढ़का

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, एलएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, इन कंपनियों की वजह से सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई।

सबसे ज्यादा गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में करीब 3% की रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड भी टॉप लूजर्स में रहे। निफ्टी50 में भी सिर्फ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को छोड़कर सभी शेयर गिरावट में थे, जिसमें ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।

5. सेक्टर वाइज परफॉर्मेंस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1% की रही। ओपेक+ की आगामी बैठक से पहले तेल और गैस कंपनियों में बिकवाली का दबाव दिखा।

निफ्टी ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 0.75% से 1% तक गिरे। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी स्थिरता दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.38% गिरा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 लगभग स्थिर रहा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।