मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 13:06 IST
सारांश
Stock Market: अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी कंपनियों के कमजोर नतीजों ने मार्केट का सेंटीमेंट खराब किया है। इसके अलावा, लगातार हो रही FII सेलिंग और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी मार्केट पर असर डाला है। यहां हमने बताया है कि बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें क्या है।
Stock Market: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 3,694.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी कंपनियों के कमजोर नतीजों ने मार्केट का सेंटीमेंट खराब किया है। इसके अलावा, लगातार हो रही FII सेलिंग और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी मार्केट पर असर डाला है। यहां हमने बताया है कि बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें क्या है।
जून तिमाही में एक्सिस बैंक ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की और यह 5,806 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,035 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13,560 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। कंपनी ने बाजार की उम्मीदों से कमजोर नतीजे जारी किए।
एक्सिस बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रोविजन एंड कंटीजेंसी से पहले) पिछले वर्ष की इसी अवधि के 10,106 करोड़ रुपये से 14% बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, प्रोविजन लगभग दोगुना हो गए। इसके शेयरों में आज 4.20 फीसदी की गिरावट है और यह 1,111 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
बैंक की एसेट क्वालिटी में गिरावट देखी गई। ग्रॉस NPA चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के अंत में बढ़कर कुल ऋण का 1.57 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 1.54 फीसदी था। इसी तरह, नेट एनपीए भी बढ़कर 0.45 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 0.34 फीसदी था।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के नतीजे आज 18 जुलाई को घोषित होंगे। आज कमाई की रिपोर्ट देने वाली अन्य कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान जिंक, बंधन बैंक, इंडियामार्ट, हैटसन एग्रो शामिल हैं। इसके अलावा, HDFC Bank और ICICI Bank के नतीजे कल यानी 19 जुलाई को आने वाले हैं। निवेशकों की नजर इन आंकड़ों पर बनी हुई है और वे सतर्क नजर आ रहे हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 3,694.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जुलाई में देखी गई बिकवाली का सिलसिला अब भी जारी है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध आधार पर ₹2820.77 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक भारत ने ग्लोबल पियर्स की तुलना में कमतर प्रदर्शन किया है। FII द्वारा की गई बिकवाली एक प्रमुख कारण है।
एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा। जापान और दक्षिण कोरिया के प्रमुख सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन और दिल्ली एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के "बहुत करीब" हैं। दोनों पक्षों के बीच उच्च-स्तरीय वार्ता अब भी जारी है। पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका बातचीत में उलझे हुए हैं। इसका उद्देश्य भारी टैरिफ लागू होने से पहले किसी समझौते पर पहुंचना है।
दोनों पक्ष इस समझौते को लेकर आशावादी रहे हैं। मंगलवार को ट्रंप ने एक संभावित सफलता का संकेत देते हुए कहा कि इस समझौते के तहत अमेरिका को भारतीय बाजार तक "पहुंच" मिलेगी। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ यह ट्रेड डील इंडोनेशिया के साथ हाल ही में हुए समझौते के समान ही है। ट्रेड डील से पहले बाजार सतर्क दिख रहे हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।